कुलदीप साहू- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में एक हाथी के बच्चे ने एक 3 साल के बच्ची की जान ले ली। वनांचल क्षेत्र के अरसीकन्हार के बिलपानी में एक हाथी के बच्चे ने घर में घुसकर महिला और बच्ची को कुचलकर मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे खदेड़ दिया।
पीड़ित संजय कमार ने बताया कि, रात में वो अपनी पत्नी और 3 साल की बच्ची के साथ सो रहा था। तभी रात में एक हाथी का बच्चा आया और उसने उनकी झोपड़ी का छप्पर अपनी सूड़ से उठाकर फेंक दिया। हाथी ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे पटक- पटककर मार डाला। इस हादसे के बाद वन विभाग की टीम ने एक हाथी के बच्चे को ढूंढ़ कर खदेड़ दिया। हाथी का बच्चा घायल बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद घर में मातम पसर गया है और गांव के लोग दहशत में है।
इसे भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक : रायगढ़, जशपुर और अंबिकापुर में हमले से 2 महिलाओं की मौत, 4 घायल
सूरजपुर में हाथियों ने मचाया उत्पात
सूरजपुर जिले में हाथी अब एक बड़ी समस्या बनते जा रहा है। जिले के प्रतापपुर, प्रेम नगर और ओड़गी बिहारपुर वन परिक्षेत्र में साल भर हाथियों का दल मौजूद रहता है। लगातार हाथियों के द्वारा उत्पाद मचाया जाता है, अब यह जंगलों से निकलकर रियासी इलाकों में आने लगे हैं। इन हाथियों के द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया गया और घरों में भी तोड़फोड़ की गई है। आए दिन कोई ना कोई ग्रामीण हाथी के हमले से अपनी जान गवा रहा है। कुछ दिन पहले हाथियों के हमले से बच्चों की मौत हो गई थी और मां- बाप ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी।