Logo
नगरी में सीएम विष्णुदेव साय सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर किसानों का सम्मान भी किया गया। 

अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में सीएम विष्णुदेव साय सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सुशासन दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सांकरा के अंतर्गत धान खरीदी उपार्जन केन्द्र उमरगांव मे सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर किसानों का सम्मान भी किया गया। 

कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्यतिथि रवि दुबे विधान सभा प्रभारी एवम कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे गिरवर भंडारी सहित विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। वहीं तोषण साहू, लीलंबर शेष, देवेंद्र सेन, लखन पुजारी, जनक साहू, तुलसी साहू, लालसिंग साहू, कवल यादव सहित उपस्थित अतिथियो ने मां सरस्वती जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर रवि दुबे ने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। 

इन किसानों को किया गया सम्मानित 

इस अवसर पर किसान अहेर सिंह कुंजाम उमरगांव,प्रभु राम पोडीडीही, विजय साहू सारंगपुरी, गोविंद सिंह मौहाबाहरा, रामसाय छिंन्दीटोला, धरम सिंह भिरागांव को तिलक लगाकर व गमछा, श्रीफल भेट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जीवन लाल साहू प्रबंधक, सोहन पटेल फड़ प्रभारी , यतींद्र बिसेन कंप्यूटर आपरेटर, टिकेश कुमार मरकाम, सावेश मरकाम, विष्णु शेष सहित किसान बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

5379487