Logo
डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे का मानदेय का भुगतान नहीं होने पर पटवारी संघ ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार श्री चंद्राकर को ज्ञापन सौंपा है। 

अंगेश हिरवानी- नगरी। केंद्र सरकार के निर्देश पर छतीसगढ सरकार द्वारा नगरी  अनुभाग में चयनित ग्रामों में डिजिटल कॉर्प सर्वे किए जाने हेतु निर्धारित पात्रता रखने वाले सर्वेयरों का चयन करके डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे का कार्य कराया गया था। जिसे निर्धारित समय अवधि में पूर्ण किया गया है। लेकिन चयनित सर्वरों को आज पर्यंत तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इसको लेकर नगरी बेलर पटवारी संघ ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार श्री चंद्राकर को ज्ञापन सौंपा है। 

पटवारी संघ ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि, अनुभाग नगरी में जल्द ही नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव होना है। जिसके संबंध में आचार संहिता लगने के पश्चात सर्वरों को मानदेय भुगतान करने में समस्या आ सकती है। इसलिए सर्वेयरों को निर्धारित मानदेय की राशि अतिशीघ्र भुगतान करने की मांग उन्होंने की है। 

इसे भी पढ़ें.... पटवारियों ने ऑनलाइन कार्यों का किया बहिष्कार : राजस्व का कामकाज होगा प्रभावित

ये रहे मौजूद 

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष मोहरलाल पटेल, संरक्षक सुरेंद्र ध्रुव, भागवत कौशल, उपाध्यक्ष लोकेश गंजीर, सुमन राजपूत, कोषाध्यक्ष पंकज उपाध्याय, मीडिया प्रभारी रोहित सिंन्हा, प्रवक्ता जनक बिहारी साहू, किशोर कश्यप, हरिराम मंडावी, कमलेश पाटकर, पुरुषोत्तम चक्रधारी, रविंद्र नेताम, यामिनी, आस्था ध्रुव, ऋतु नेताम, स्नेह लता, विषय विवेक जैन मोहित ध्रुव जवाहर साहू उपस्थित थे। 

haryan Govt ad mp Ad mp Ad jindal steel jindal logo
5379487