Logo
छत्तीसगढ़ में होली के दिन नमाज के समय में बदलाव को लेकर सियासत गर्मा गई है। मामले में कांग्रेस ने तंज कसते हुए भाजपा को समाज में तनाव पैदा करने वाला बताया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होली के दिन नमाज के समय में बदलाव किया गया है। जिसको लेकर अब सियासत गर्माते हुए दिखाई दे रही है। मामले में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- वक्फ बोर्ड को नमाज का समय बदलने का अधिकार नहीं। इस विषय पर निर्णय के लिए हर जिले में शांति समिति है।  

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा- शांति समिति सभी लोगों से बातचीत कर निर्णय लेती है। सलीम राज को नमाज का समय बदलने का अधिकार नहीं है। वहीं वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने कांग्रेस को दंगा कराने वाली पार्टी बताया था।  जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा- भाजपा मानसिक रूप से दंगा कराने वाली पार्टी है। क्या देश में रमजान और होली की स्थिति पहली बार आई है।

भाजपा दंगा टूल का हिस्सा है- सुशील आनंद शुक्ला

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा- वक्फ बोर्ड ने अपनी सीमाओं से परे जाकर काम किया हैं। जानबूझकर समाज में तनाव पैदा करने का काम करते हैं। सलीम राज भाजपा के दंगा करने वाली टूल का हिस्सा हैं। ये BJP में उपकृत किए जाते हैं ताकि समाज में तनाव हो।

5379487