Logo
राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड के तहत एमबीसी जिले से तीन छात्रों का चयन हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने तीनों को शुभकामनाएं दी हैं। 

मनेन्द्रगढ़। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता डी एल ई पी सी का आयोजन अंबिकापुर में हुआ। इसमें चयनित छात्रों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जो 1 से 2 जुलाई तक राजनांदगांव में आयोजित किया गया था। इस आयोजन में एमबीसी जिले के तीन छात्रों कार्तिक शर्मा, चिन्मय प्रकाश और लक्ष्मन सिंह का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। 

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चिरमिरी से कार्तिक शर्मा, पिता श्रवण शर्मा, डी ए व्ही स्कूल चिरीमिरी से चिन्मयप्रकाश, पिता श्रीवत्स बसंतारे और विनायीहाई स्कूल कलमबदेरी भरतपुर से लक्ष्मन सिंह, पिता तीरथ सिंह का चयन हुआ है। 

जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं 

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, इंस्पायर अवार्ड के नोडल अधिकारी शिवनाथ यादव, वि ख. शिक्षा भरतपुर और अन्य ने तीनों छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। 

5379487