जीवानंद हलधर/जगदलपुर- माओवादियों की तरफ से नकली नोट छापे जाने के खुलासे के बाद बसतर पुलिस अलर्ट मोड़ में है। इस खुलासे के बाद बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि, अब जो भी नक्सली गिरफ्तारी होगी या सरेंडर किया जाएगा। उससे नकली नोट के सम्बनध में प्रमुखता से पूछताछ की जाएगी। साथ ही कहा कि, पहले सरेंडर हुए माओवादियों से भी जानकारियां ली जाएगी कि, आखिर माओवादी नकली नोट छापने का काम कब से कर रहे हैं।
जगदलपुर- नक्सलियों के नकली नोट छापने पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने क्या कहा...सुनिए. @BastarDistrict #Chhattisgarh #naxals pic.twitter.com/WfXzzJouh1
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 26, 2024
जवानों को देख माओवादी भागे
इस मामले को बस्तर पुलिस ने गम्भीरता से लिया है और इसे बड़ा अपराध माना है। बीते दिनों सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोर्रारगुड़ा जंगल में माओवादियों की होने की खबर मिलने के बाद डीआरजी, सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी मौके के लिए रवाना हुई थी और जवानों को देख माओवादी भाग खड़े हुए थे। लेकिन केम्प से नकली नोट छापने के दास्तवेजों को बरामद किया था। साथ ही प्रिन्टर, स्याही और नकली नोट जप्त किया गया था।
बस्तर पुलिस और एजेंसियों ने शुरू की जांच
नकली नोट के फैक्ट्री मामले में बस्तर पुलिस के अलावा एजेंसियों से जांच शुरू कर दी है और सभी एसपी को गिरफ्तारी और सरेंडर पर पूछताछ करने का आदेश जारी किया है।