इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कच्चापाल-तोके मार्ग पर सुरक्षाबलों ने 4 नग IED बरामद किया है। सर्चिंग पर निकली जवानों की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए इन्हें बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि, नक्सली जवानों को नुकसान पंहुचाने के लिए जंगल में जगह-जगह IED के रूप में जाल बिछा रखा है। इसी जगह पर एक दिन पहले आईडी विस्फोट से एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस विस्फोट में भैंस के साथ 2 ग्रामीण बाल - बाल बचे हैं। बीडीएस टीम के द्वारा सुरक्षित तरीके से आईईडी को निष्क्रिय किया गया है।
नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर से नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए 4 IED बरामद कर लिया है। बीडीएस की टीम ने इन IED को निष्क्रिय कर दिया है. @NarayanpurDist #Chhattisgarh #IEDblast pic.twitter.com/zguu7r0OrZ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 11, 2025
आईईडी ब्लास्ट में घायल हुआ ग्रामीण
वहीं पिछले ही दिनों जिले में शुक्रवार को दो अलग- अलग स्थानों में आईईडी ब्लास्ट हुआ। अबूझमाड़ में नक्सलियों की लगाई आईईडी के फटने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है वहीं तीन लोग घायल हुए हैं।
इसे भी पढ़ें...नक्सलियों की नई करतूत : बीयर की बाटल को बना डाला IED, जवानों ने बरामद कर किया डिस्पोज, देखिए VIDEO
मिली जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के आदेर से इतुल मार्ग में IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं दूसरी घटना कुरुषनार में हुई। यहां आईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई 2 ग्रामीण घायल हो गए हैं। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इन दोनो घटनाओं की पुष्टि की है।