Logo
अंबागढ़ चौकी के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत नीचेकोहड़ा में क्रमबद्ध रहस्यमई मौतों का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा हैं। मौतों के तांडव के बीच ग्रामीण दहशत में है कि अब किसकी बारी है।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत नीचेकोहड़ा में क्रमबद्ध रहस्यमई मौतों का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा हैं। पिछले दिनों हुई आठ मौतों के मामले को प्रशासनिक तौर पर हर तरह से दबाने के प्रयास हो रहे हैं। इस बीच फिर एक 35 वर्षीय दो मासूम बच्चों की मां की रहस्यमई मौत हो गई है। अब तक इस गांव में तीन बुजुर्ग 6 युवाओं की अकाल मौत हो गई है। मौतों के तांडव के बीच ग्रामीण दहशत में है कि अब किसकी बारी है।

उल्लेखनीय है कि, नीचेकोहडा गांव में मौतो के तांडव के बीच कई किसान, मजदूर तपके के ग्रामीण, महिला, पुरुष, युवा बीमारी की हालत से इन दोनों जूझ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, अब तक ग्राम पंचायत नीचेकोहडा में नौ लोगों की आकस्मिक निधन हो चुकी है और 100 से ऊपर लोग विभिन्न सरकारी अस्पताल, झोलाछाप डाक्टर और अन्य प्राइवेट अस्पतालो में इलाज करवा चुके हैं। इसके अलावा कई लोगों का इलाज जारी है। 

बताया जाता है कि गांव कि 35 वर्षीय आदिवासी विवाहित महिला केसरिया बाई मेड़िया पति सुनील मेडिया का 28 सितंबर को अचानक तबीयत खराब हो गया। सर में दर्द होने के कारण प्रारंभिक तौर पर महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीकसा मे उपचार कराया गया। शनिवार- रविवार घर में रहने के बाद अचानक फिर से सोमवार 30 तारीख को तबीयत बिगडा पति सुनील मेडिया ने आनन-फानन में प्राइवेट गाड़ी बुकलाकर पत्नी को अंबागढ़ चौकी स्थित शिवनाथ प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सीरियस कंडीशन में होने के बाद उसे राजनांदगांव रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज राजनादगांव ले जाते समय महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसे उपस्थित डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, इधर गांव में दहशत का माहौल है। आम ग्रामीण समझ नहीं पा रहे हैं कि, एक के बाद एक उनके गांव में इस तरह से मौतें कैसे हो रही हैं इधर क्रमबद्ध को लेकर प्रशासन हाथ में हाथ धरे बैठा हुआ है।

मौतों के बीच लाचार साबित हो रहा है स्वास्थ्य विभाग

नीचेकोहडा गांव में हो रहे सिलसिलेवार मौतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अब तक यह नहीं जान पाया है कि, गांव में मामूली तबीयत खराब होने पर मौत कैसे हो रही है? पूरा का पूरा विभाग हाथ में हाथ धरे बैठा हुआ है। वहीं जिला प्रशासन मौतों के मामले को उल्टे दिशा में ले जा रही हैं।

सीएमोओचो का बेतुका बयान 

आकस्मिक मौतों में ठोस कदम उठाने के बजाय जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर मंडावी इस गंभीर मामले में लगातार गांव पहुंचकर हालात जानने के बजाय बेतुका बयान दे रहें हैं कि, लोगों की मौत झोलाछाप डॉक्टर तथा प्राइवे अस्पताल में इलाज करवाने से हो रही है।

विधायक के दौरे के बाद खुला मौतों का ग्राफ 

मोहला मानपुर विधायक इंद्र शाह मंडावी बीते दिन दौरा करते हुए ग्राम नीचेकोहडा पहुंचे इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि, लगातार उनके गांव में आठ लोगों की मौत हो गई है गांव में काफी संख्या में लोग बीमार हैं। जिसके बाद कलेक्टर से बात करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर आर धुर्वे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर मंडावी को नीचेकोहड़ा पहुंचे। विधायक इंद्र शाह मांडवी ने लगातार हुए मौतों की जानकारी लेना चाहा तो दोनों अधिकारियों ने घटना की जानकारी से इंकार कर दिया। जिस पर विधायक ने फोन पर  फटकार लगाते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने तथा विशेष शिविर लगाकर डोर टू डोर सर्वे करने का निर्देश दिया है। बावजूद स्वास्थ्य अधिकारी आम ग्रामीणों के एक के बाद एक मौतो को रोक पाने में असफल साबित हो रहे हैं।

प्रशासन की लापरवाही आई सामने 

विगत 20-25 सालों से मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के मूल निवासी जिला स्वास्थ्य अधिकारी एस आर मंडावी तथा अंबागढ़ चौकी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के रूप में पदस्थ डॉक्टर आर आर धुर्वे दोनों अफ़सर स्थानीय है। डा. धुर्वे का पदस्थापना हाल ही में शासन स्तर पर मोहला कर दिया गया है। लेकिन वे कुर्सी नहीं छोड़ रहे हैं। इसी तरह सीएमोओचो मंडावी की जगह राजनांदगांव जिले के घुमका बीएमओ डॉक्टर विजय खोब्रागढ़े जिले के नये जिला स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में सरकार ने नियुक्त किया है। उनकी 5 अगस्त को जॉइनिंग भी हो गई है। इधर डॉक्टर मंडावी ने सरकार के निर्देश के खिलाफ हाईकोर्ट से इस पदस्थापना को लेकर स्टे ले आए हैं। दोनों अधिकारियों के कार्य प्रणाली के चलते इस जिले का स्वास्थ्य महकमा बीमार अवस्था में है।नीचेकोहड़ा में हो रहे सिलसिले वार हो रहे मौत को रोकने के बजाय जिला प्रशासन मौत के मामले को दफन करने हर तरह का हथकंडा अपना रहा है। इंद्र शाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर

अब तक इन लोगों की हुई मौत

ईश्वर लाल उम्र 85 वर्ष  मौत 11 जुलाई, वीरेंद्र कुमार उम्र 21 वर्ष मौत 30 जुलाई, सरिता बाई उम्र 48 वर्ष मौत 10 अगस्त, सुरजा बाई उम्र 80 वर्ष मौत 20 अगस्त, नंदकुमार उम्र 48 वर्ष मौत 21 अगस्त, हततेराम उम्र 85 वर्ष मौत 2 सितंबर, रेणुका उम्र 19 वर्ष मौत 13 सितंबर, कुमारी सती उम्र 20 वर्ष मौत13 सितंबर, केसरिया बाई मेडिया उम्र 35 वर्ष मौत 30 सितंबर को हो गया है।

jindal steel jindal logo
5379487