कुलजोत सिंह संधू- फरसगाँव। छत्तीसगढ़ के बस्तर की लाइफ लाइन NH- 30 में आवागमन शुरू हो गया है। वहीं आवाजाही के शुरू होते ही केशकाल घाट में भारी जाम की स्थिति देखने को मिली है। जिसके कारण वाहनों की लंबी- लंबी कतारे लग गई है। जिसके चलते छोटे बड़े सभी वाहन जाम में फंसे हुए है। वहीं मौके पर मौजूद केशकाल पुलिस जाम को खुलवाने की कोशिश कर रही है।
बस्तर की लाइफ लाइन NH- 30 में आवागमन शुरू होते ही केशकाल घाट में भारी जाम की स्थिति देखने को मिली है। जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई है. @BastarDistrict #Chhattisgarh #roadjam pic.twitter.com/MK0OZz2vzp
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 3, 2025
दरअसल, केशकाल घाट के रिपेयरिंग काम पूरा होने के 55 दिन बाद सभी बड़े वाहनों के लिए यातायात बहाल हुआ है। इस दौरान सुबह की पहली बस को रवाना करते ही सभी वाहनों को छोड़ा गया। वहीं आवागमन शुरू होते ही वाहनों की लम्बी कतार लग गई है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घाट के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी- लम्बी कतार लग गई है। वहीं मौके पर मौजूद केशकाल पुलिस के जाम को नियंत्रण करने में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें....जमीन दिखाने के बहाने युवती से दुष्कर्म : शादी का झांसा देकर पैतृक जमीन को भी बिकवाया
फिर से खिल उठी फूलों की घाटी
नेशनल हाइवे 30 बस्तर की लाइफ लाइन केशकाल घाट एक बार फिर कई वर्षाे के बाद अपनी खूबसूरती में वापस नजर आ रहा है। फूलों की घाटी के नाम से मशहूर केशकाल घाट कुछ सालों से धूलों की घाटी में परिवर्तित हो गई थी। अब फिर से संवारने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने राशि स्वीकृत की और वापस फिर फूलों की घाटी में बदल दिया।
वॉल पेंटिंग में दिखी लोक परंपरा की खूबसूरती
पिछले 10 नवम्बर से 2 जनवरी तक 54 दिनों तक लगातार सभी बस, मालवाहकों को पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर केशकाल घाट में 6 मोड़ो पर कांक्रीटीकरण और 4 मोड़ो में डामरीकरण किया गया है। वहीं घाट में बने दीवालों में बस्तर की लोक परम्पराओं, जलप्रपात, मंदिरों और पशु पक्षियों की वाल पेटिंग के माध्यम से दर्शाया गया है, जो बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। इस खूबसूरती को छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ही पूरा देश निहारेगा।