Logo
सरकार ने अफसरों में बांटे जिलों के प्रभार, एसीएस से लेकर विशेष सचिव तक शामिल। 

रायपुर। राज्य सरकार ने अफसरों को जिलों का प्रभार सौंपा है। खास बात ये है कि जिन अधिकारियों को जिलों का प्रभारी बनाया गया है, उनमें एससीएस, प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव, से लेकर संचालक स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले को धमतरी, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को दुर्ग, ऋचा शर्मा अपर मुख्य सचिव को बस्तर, मनोज कुमार पिंगुआ अपर मुख्य सचिव को बिलासपुर, का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

इन अफसरों को मिला इस जिले का प्रभार

निहारिका बारिक प्रमुख सचिव रायपुर, सोनमणि वोरा प्रमुख सचिव जांजगीर चांपा, शहला निगार सचिव महासमुंद, कमलप्रीत सिंह सचिव रायगढ़, परदेशी कोमल सिदार्थ सचिव बलौदाबाजार, अविनाश चंपावत सचिव राजनांदगांव, प्रसन्ना आर. सचिव कबीरधाम, अन्बलगन पी. सचिव जशपुर, अलरमेल मंगलई डी. सचिव कोरबा, राजेश सुकुमार टोप्पो विशेष सचिव नारायणपुर, एस प्रकाश सचिव कोरिया, नीलम नामदेव एक्क सचिव सारंगढ़- बिलाईगढ़, अंकित आनंद सचिव बालोद, सीआर प्रसन्ना सचिव बेमेतरा, भुवनेश यादव सचिव सूरजपुर, एस भारतीदासन सचिव मुंगेली, शम्मी आबिदी सचिव कांकेर, मोहम्मद कैसर हक सचिव गौरेला- पेंड्रा-मरवाही, यशवंत कुमाक सचिव बलरामपुर- रामानुजगंज, भीम सिंग सीईओ कोंडागांव, महादेव कावरे संचालक खैरागढ़-छुईखदान गंडई, नरेंद्र कुमार दुग्गा सचिव सुकमा, किरण कौशल विशेष सचिव दंतेवाड़ा, सौरभ कुमार संचालक सक्ती, सुनील कुमार जैन संचालक सरगुजा, जय प्रकाश मौर्य विशेष सचिव मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी, सारांश मित्तर बीजापुर, रमेश कुमार शर्मा विशेष सचिव मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर।

5379487