Logo
सरगुजा जिले में आबकारी विभाग की टीम अवैध महुआ शराब फैक्ट्री  पहुंची। आबकारी विभाग के अफसरों ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया।

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में आबकारी विभाग की टीम अवैध महुआ शराब फैक्ट्री  पहुंची। आबकारी विभाग के अफसरों ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मौके पर से 110 लीटर महुआ शराब जब्त कर लिया। साथ ही 600 लीटर महुआ लहान को नष्ट किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर बंजारी में बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाया जा रहा है। सूचना के बाद आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो नजारा देख कर दंग रह गई। वहां पर पांच भट्टे में अवैध महुआ शराब बनाया जा रहा था। अफसरों ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और 110 लीटर महुआ शराब जब्त कर 600 लीटर महुआ लहान को नष्ट कर दिया। 



आरोपी को भेजा जेल

बताया जा रहा है कि, आरोपी शहर में घूम-घूम कर अवैध महुआ शराब को खपाता था। फिलहाल आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। 

accused arrested
गिरफ्तार आरोपी
5379487