Logo
नेता प्रतिपक्ष डॉ. प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, हमारा हर कार्यकर्ता यह कह रहा है कि, मैं भी हूं मोदी मुझे भी मारो लाठी।

मनेन्द्रगढ़- नेता प्रतिपक्ष डॉ. प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राजनांदगांव में सभा के दौरान पीएम मोदी के लिए कहा था कि, उनके खिलाफ लाठी पकड़ने वाला, सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए। ऐसा भूपेश बघेल कर सकते हैं या फिर देवेंद्र यादव हो सकते हैं। इन्हें जिताकर दिल्ली भेजना चाहिए। उद्योगपति नवीन जिंदल पर भी विवादित बयान देते हुए कहा था कि, इन जैसे नेताओं को जूता मारना चाहिए। इस मामले को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि, मोदी किसी व्यक्ति का नाम नहीं है। एक सोच का नाम है। जो भारत को विकसित राष्ट्र बना रहा है। 

हमारा हर कार्यकर्ता मोदी है 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने डॉ. महंत पर हमला बोलते हुए कहा कि, मैं भी हूं मोदी, मुझे लाठी मारो...हमारा हर कार्यकर्ता यह कह रहा है कि, मैं भी हूं मोदी मुझे भी मारो लाठी। 

आतंक और तानाशाही से सरकार चलाई 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, कांग्रेस ने भय, आतंक और तानाशाही से सरकार चलाई है। पहले छत्तीसगढ़ की जनता ने सबक सिखाया है। अब देश की जनता सबक सिखाने वाली है। 

यह तर्क का विषय नहीं है- विजय शर्मा 

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, यह तर्क का विषय नहीं है, मोदी जी के चरण छूने के लिए भी इन्हें सोचना पड़ेगा, पहले भी मोदी जी के बारे में ऐसी बातें कही गईं, लेकिन उसके बाद मोदी जी का व्यक्तित्व और निखर कर सामने आया है।  जो लोग इस तरह का बयान देते हैं, उनकी असलियत जनता समझ गई है। उनके इस बयान के आधार पर भाजपा को अधिक वोट मिलने वाले हैं। उन्होंने जो कहा उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।

आचार संहिता के खिलाफ बयान दे रहे हैं- डॉ. चौलेश्वर 

कांग्रेस से BJP में आए नेता डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने इस बायन का विरोध करते हुए कहा कि, आचार संहिता के खिलाफ बयान दे रहे हैं। उन्हें माफी मांगनी चाहिए, माफी नहीं मांगेंने तो इसी तरह विरोध किया जाएगा। डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने डॉ. महंत पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जिंदल के सहयोग से राजनीति कर रहे हैं। 

5379487