Logo
बलौदाबाज़ार में सड़क के मोड पर खुले चेंबर के कारण आए दिन गाड़ियां दुर्घटना का शिकार हो रही है। जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। बारिश का मौसम और सड़क के मोड़ पर जान लेवा खुला चेंबर यानी जरा सी चूक और बड़ी दुर्घटना। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार जिले के पलारी में सड़क पर जानलेवा खुला चेंबर की वजह से आए दिन गाड़ियां गड्ढे में गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो रही है। इस खुले चेंबर के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अंधे मोड़ और रात के समय अंधेरा होने की वजह से वाहन चालकों को गड्ढा दिखाई ही नहीं देता। 

दरअसल नगर पंचायत पलारी में वार्ड क्रमांक 12 में मोड सड़क पर जानलेवा खुला चेंबर की वजह से आए दिन गाड़ियां गड्ढे में गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो रही है। इस खुले चेंबर के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। श्याम बाजार की गली से बाल समुंद तालाब जाने वाले मोड पर सड़क किनारे बना चेंबर में आए दिन वाहन गिरते है।अंधे मोड़ और रात के समय अंधेरा होने की वजह से वाहन चालकों को गड्ढा दिखाई ही नहीं देता। 

प्रशासन को सुध नहीं 

आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन को इसकी सुध नहीं है। जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। आस-पास के लोगो का कहना है की आए दिन यहां पर वाहन गिरते रहते हैं। बेहतर है कि आप प्रशासन के भरोसे नहीं रहकर सावधानी से देखकर चलें। जिससे दुर्घटना से बचे रहेंगे। बारिश में सड़क पर पानी भरा हो, तो पैदल या वाहन चालक को पता ही नहीं लगता कि गड्ढा कहां पर है। कब कहां कोई वाहन फंस जाए और वाहन पर सवार लोगों को अस्पताल जाना पड़े।

jindal steel jindal logo
5379487