Logo
केमिकल वाशिंग पाउडर फैक्ट्री के विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पर्यावरण विभाग और रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

छन्नू खंडेवाल-मांढर। केमिकल वाशिंग पाउडर फैक्ट्री के विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पर्यावरण विभाग और रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल, ग्राम पंचायत लालपुर छपोरा के वार्ड क्रमांक 14 में परमानंद कुकरेजा का लगभग तीन एकड़ जमीन है। इसी जमीन पर परमानंद कुकरेजा ने वाशिंग पाउडर कैमिकल फैक्ट्री खोलने के लिए सेटअप तैयार कर रहे हैं। इस सेटअप की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। फैक्ट्री मालिक ने 10 दिन पहले ही सरपंच से इसकी अनुमति भी ले ली है। अब उन्होंने पर्यावरण विभाग से अनुमति लेने के लिए आवेदन दिया है। 

इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर फैक्ट्री का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, जहां पर कंपनी खोलने की तैयारी की जा रही है वह इलाका घनी आबादी वाला है। वहां पर सैकड़ों लोग सपरिवार रहते हैं। वहां पर उनके खेत भी हैं और पास में ही तालाब भी है। ग्रामीणों का कहना है कि, वाशिंग पाउडर फैक्ट्री बनने से पानी, खेत और ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने यह आरोप भी लगाया है कि, मालिक ने फैक्ट्री खोलने के लिए ग्रामसभा ले अनुमति नहीं ली है। 

गांव में पहले से मौजूद हैं दो फैक्ट्रियां 

लालपुर और छपोरा में दो जगहों पर पहले से ही केमिकल फैक्ट्री खुल चुकी है। उन कंपनियों से निकलने वाली केमिकल हवा में घुलकर बस्ती तक आती है। ग्रामीणों ने इन फैक्ट्रियों का भी विरोध किया लेकिन ये आज तक बंद नहीं की गई। ग्रामीणों ने कहा अगर यह फैक्ट्री भी स्थापित हो गई तो इसे हटाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। इस समस्या को देखते हुए लालपुर और छपोरा के ग्रामीणों ने पर्यावरण विभाग को फैक्ट्री खोलने की अनुमति न देने के लिए लिखित में आवेदन सौंपा है। 

5379487