रायपुर- छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि चार साल बाद एक बार फिर खेल अलंकरण समारोह होने जा रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आज सुबह 11 बजे सीएम साय खेल अलंकरण समारोह में खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने वाले हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे।
बता दें, अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, खेल और युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा होंगे मौजूद रहेंगे। इस दौरान देश के लिए शहीद हुए 4 अलग-अलग शहीदों के नाम पर दिए जाने वाले अलंकरण से खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जायेगा।
कांग्रेस ने कार्यक्रम को रोक दिया था
खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा था कि, पिछली सरकार में इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है। लेकिन हम एक बार फिर खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया योजना शुरू की थी। इसके तहत छत्तीसगढ़ के 31 जिलों में खेलो इंडिया सेंटर्स की मंजूरी मिली थी। इनमें नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, जशपुर, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, सरगुजा जिले को भी प्राथमिकता दी गई थी।