Logo
दो माह से लापता युवती की तलाश नहीं कर पाने वाली पुलिस हरिभूमि डॉट कॉम की खबर के बाद तत्काल हरकत में आई और 6 घंटे में ही दो माह से गायब युवती को ढूंढ निकाला।

कुश अग्रवाल-बलौदा बाजार। हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। पलारी थाना क्षेत्र से दो माह से लापता युवती की तलाश नहीं कर पाने वाली पुलिस हरिभूमि डॉट कॉम की खबर के बाद तत्काल हरकत में आई और 6 घंटे में ही दो माह से गायब युवती को ढूंढ निकाला। परिजनों और समाज प्रमुखों ने इसके लिए  हरिभूमि डॉट कॉम का आभार जताया।  

news

बता दें कि, पलारी थाना क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती दो माह से लापता थी, जिसकी शिकायत परिजनों ने थाना पलारी को दी थी। लेकिन पलारी पुलिस दो महीनों से परिजनों को आजकल ढूंढने का बहाना कर टालती रही। साथ ही गायब युवती को ढूंढने में कोई सक्रियता भी नहीं दिखाई। इस पर समाज के लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इसे लेकर  हरिभूमि डॉट कॉम ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए खबर प्रकाशित की थी। इस पर उच्च अधिकारियों ने तत्काल एक्शन लेते हुए गायब युवती को 6 घंटे के अंदर ही रायपुर में ढूंढ लिया। 

युवती को मजिस्ट्रेट के सामने करेंगे पेश 

युवती को अभी सखी सेंटर बलौदाबाजार में रखा गया है। आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर युवती को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पुलिस के प्रति समाज के लोगों में आक्रोश 

वहीं समाज के लोगों ने थाना घेराव करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। फिर भी समाज में पुलिस के प्रति आक्रोश है। उनका कहना है कि, युवती को बहला-फुसला कर अपहरण कर ले जाने वाले युवक के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए।

5379487