Logo
प्रार्थना सभा की आड़ में भोले-भाले ग्रामीणों का धर्मांतरण कराने और ग्रामीणों से विवाद करने वाले पास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

राहुल भूतड़ा-बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रार्थना सभा की आड़ में भोले-भाले ग्रामीणों का धर्मांतरण कराने और ग्रामीणों से विवाद करने वाले पास्टर के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी पास्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह पूरा मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बालोद के ग्राम मनकी में पास्टर राकेश निर्मलकर ने कोटवार के घर में ग्रामीणों को इकट्ठा किया। पास्टर प्रार्थना सभी की आड़ में धर्मांतरण की बात कहने लगा। इसकी सूचना मिलने पर क्षेत्र के भाजपा नेता, हिन्दू समर्थक सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान पास्टर और ग्रामीणों में वाद-विवाद हो गया। 

इसे भी पढ़ें : राजधानी में गुंडागर्दी-लूटमार : नाबालिग ने दबंगई दिखाने युवक को मारा चाकू, कारोबारी की कार में तोड़फोड़ कर चेन और नकद लूट लिए

पास्टर को भेजा जेल 

जब मामले की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पास्टर पर लगाया गया धर्मांतरण का आरोप सिद्ध हो गया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी पास्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

5379487