Logo
प्रदेश में आवारा मवेशियों को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, पाटन विधानसभा के किसानों से अवारा मवेशियों पर चर्चा हुई है। सभी किसान अवारा मवेशियों की समस्या से त्रस्त हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश शुरू हो गई और किसान खेती कर रहे हैं। ऐसे में आवारा मवेशियों की समस्या से किसान और प्रदेशवासी खासा परेशान हैं। आवारा मवेशियों को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, पाटन विधानसभा के किसानों से अवारा मवेशियों पर चर्चा हुई है। सभी किसान अवारा मवेशियों की समस्या से त्रस्त हैं। किसानों ने SDM को 15 अगस्त तक समाधान करने कहा है। 

उन्होंने आगे कहा कि, यदि 15 अगस्त तक समाधान नहीं हुआ तो 16 अगस्त को बड़ा प्रदर्शन होगा। किसान अवारा मवेशियों के साथ SDM दफ्तर का घेराव करेंगे। यह समस्या पूरे प्रदेश में है, किसान इससे त्रस्त हैं। प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा के बाद संभव है कि, इसका विस्तार हो। जिसके बाद किसान स्वयं मवेशियों को लेकर SDM दफ्तर में छोड़ेंगे। 


 

jindal steel jindal logo
5379487