Logo
पेंड्रा में बारिश शुरू होने के साथ ही घरों में सांप सहित जहरीले जीव रहवासी क्षेत्रों तक पहुंच रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण अपने जान बचाने सांपों को मार देते हैं। 

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में बारिश शुरू होने के साथ ही घरों में सांप सहित जहरीले जीव रहवासी क्षेत्रों तक पहुंच रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण अपने जान बचाने सांपों को मार देते हैं। सांपों के संरक्षण को लेकर पेंड्रा के सर्प मित्र द्वारिका कोल लोगों को जागरूक कर रहे हैं। 

द्वारिका को जहां भी सांप मिलने की सूचना मिलती है, वे सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ रहे हैं। सांपों के संरक्षण करने द्वारिका कई वर्षों से लगे हुए हैं। जहां भी सांप मिलने की सूचना मिलती है, वो बिना देर किए तुरंत ही पहुंच जाते हैं। द्वारिका कोल वन विभाग की निगरानी में मानसून के दौरान रेस्क्यू में पकड़े गए 10 से ज्यादा सांपों को जंगल में सुरक्षित रिलीज किया। 

सर्पदंश के बाद अस्पताल ले जाएं अस्पताल 

सर्प मित्र ने बैंडेटकरैत, कॉमन करैत,कील बैक, कोबरा, पाइथन, धामन जैसे सांपों को मरवाही वन मंडल के जंगल में सुरक्षित छोड़ा। द्वारिका कोल अब तक 10000 से ज्यादा अलग-अलग सरीसृपों का सफल रेस्क्यू कर चुके हैं। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि अंधविश्वास के कारण सर्पदंश पीड़ित का इलाज झाड़-फूंक और जड़ी बूटी से इलाज कराने के बजाय उसे तत्काल अस्पताल लेकर जाना चाहिए। 

5379487