आकाश पवार- पेंड्रा। गौशाला से दुर्गंध आने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान और मेवाड़ के राजा राणा सांगा पर विवादित बयान देने सपा सांसद रामजी सुमन को लेकर छत्तीसगढ़ में भी सियासत गरमा गई है। इसी कड़ी में सोमवार को पेंड्रा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सर्व हिन्दू समाज ने इस बयान को गौ माता का अपमान बताते हुए अखिलेश यादव को गोबर से नहलाकर पुतला दहन किया।
बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने इस बयान पर कड़ी निंदा करते हुए अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि अखिलेश यादव के बयान से गौ माता का अपमान हुआ है। पुतला दहन के दौरान बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रही।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राणा सांगा पर विवादित बयान को लेकर बजरंग दल, VHP और सर्व हिन्दू समाज ने इनका पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव और उनके सांसद को गोबर से नहलाकर पुतला दहन किया। pic.twitter.com/gXqHZLZNWo
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 31, 2025
सपा के संयोजक के मुखिया और नेता कर रहे हैं सनातन विरोधी बयानबाजी
बजरंग दल के अध्यक्ष सागर पटेल ने कहा कि, सपा सुप्रीमो के इस बयान की बजरंग दल कड़ी निंदा करता है। समाजवादी पार्टी के मुखिया और उनके नेता लगातार सनातन विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं। हमारे सनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। गौमाता के गोबर का उपयोग नकारात्मक और अशुद्ध चीजों को शुद्ध करने के लिए किया जाता है। इसलिए कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को गोबर से नहलाया है। ताकि, अखिलेश यादव की आत्मा शुद्ध हो और उन्हें सद्बुद्धि आए।
राजनीतिक लाभ के लिए टिप्पणी करना गलत- VHP संयोजक
वही विश्व हिंदू परिषद के संयोजक स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य ने कहा कि अखिलेश यादव खुद यादव समाज से आते हैं और यादव समाज कार्य ही परम्परागत रूप से गौ सेवा करना है। ऐसे में उनके द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए इस तरह की टिप्पणी से सभी सनातन धर्म के लोगों में आक्रोश है इसलिए आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सर्व हिन्दू समाज के द्वारा अखिलेश यादव का पुतला दहन किया गया है।