Logo
भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ग्राम गौरखेड़ा में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। 

आकाश पवार-पेंड्रा। जिला जीपीएम विकास गौरेला के ग्राम गौरखेड़ा में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में कोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री ममता पैकरा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में चित्रा शांदिल और समस्त आदिवासी समाज के सरपंच शामिल हुए। इस कार्यक्रम में  सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अशोक सिंह पेंद्रो और वरिष्ठ जन मौजूद रहे। 

सर्वप्रथम समाज के युवाओं ने बाइक रैली का आयोजन गौरेला से किया। खोडरी में मुख्य अतिथि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव बाइक रैली में शामिल हुए। "एक तीर, एक कमान सर्व आदिवासी एक समान" नारों से गुंजायमान रैली गौरखेड़ा पहुंची। समस्त अतिथियों ने डोकरी दाई, बूढ़ादेव और आदिवासी समाज के समस्त सपूतों की पूजा की। गौरखेड़ा में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में समस्त अतिथियों का स्वागत और वंदन किया गया। 

Judeo paying obeisance to tribal deities
आदिवासी देवताओं को नमन करते हुए जूदेव

बच्चों ने प्रस्तुत किया आकर्षक और रंगारंग कार्यक्रम 

इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने आकर्षक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपनी ओजस्वी उद्बोधन में आदिवासी समाज के पुरोधाओं को नमन करते हुए उन्हें जन, जंगल और जमीन का संरक्षक बताया। आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए उन्होंने कहा कि, आदिवासी समाज ही संस्कृति की धरोहर रहा है। जूदेव ने कहा जब-जब माँ भारती पर सात समंदर पार से आक्रमणकारी आए हैं तो जनजाति योद्धाओ ने भी उन्हें मुँह तोड़ जवाब दिया है। जनजाति हमारे देश के संरक्षक रहे हैं। अपने पिता दिलीप सिंह जूदेव का स्मरण करते हुए कहा कि, दिलीप सिंह जूदेव ने आदिवासी जनजातीय समाज के पुनरोत्थान और घर वापसी कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक धर्मांतरित लोगों को मूल धारा में वापस शामिल किया। जनतीय कल्याण के लिए गौरवशाली काम किया। 

ममता पैकरा ने संस्कृत विद्यालय की रखी मांग 

अध्यक्ष ममता पैकरा ने क्षेत्र के आदिवासी बच्चों के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रशिक्षण के लिए विद्यालय की मांग की। मुख्य अतिथि प्रबल प्रताप सिंह ने बच्चों को पुरस्कार स्वरूप 5500 की रुपए और संस्कृत विद्यालय खुलवाने का आश्वासन दिया। 

5379487