Logo
पीएम नरेंद्र मोदी कवर्धा में केंद्रीय विद्यालय भवन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे...

कवर्धा- पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में केन्द्रीय विद्यालय का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। खास बात यह है कि, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद संतोष के प्रयासों से कबीरधाम जिले को केन्द्रीय विद्यालय भवन मिल गया है। 

बता दें, केन्द्रीय विद्यालय भवन और कर्मचारी आवासीय भवन समेत बाकी निर्माण कार्यों की लागत 20.56 करोड़ रुपए बताई जा रही है। नवीन केन्द्रीय विद्यालय भवन में सभी कक्षाएं उच्च स्तरीय तरीके से बनाएं गई है। साथ ही परिसर में खेल, संगीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक जगह भी तैयार की गई है। 

केन्द्रीय विद्यालय भवन निर्माण कार्य

केन्द्रीय विद्यालय भवन के निर्माण कार्य की आधारशीला साल 2017 में रखी गई थी। इस वक्त केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 11वीं तक संचालित है। जिसमें 486 विद्यार्थी अध्यन कर रहे हैं। इस परिसर में खेल, संगीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए तैयार की गई है। केन्द्रीय विद्यालय वर्तमान में आउटडोर स्टेडियम परिसर कवर्धा में संचालित हो रही है। 

5379487