Logo
पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। मंगलवार को दोपहर 2.05 बजे वो रायगढ़ के जिंदल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से हेलीकाप्टर के माध्यम से वो सक्ति पहुंचे और जनसभा को संबोधित कर रहे है

सक्ति। पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। मंगलवार को दोपहर 2 बजे वो रायगढ़ के जिंदल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से हेलीकाप्टर के माध्यम से वो सक्ति के लिए रवाना हो गए हैं। सक्ति में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

girl
इस बच्ची को पीएम मोदी ने पत्र लिखने का वादा किया

सभा की हाईलाइट्स 

इसी के साथ सक्ति जिले में विजय संकल्प शंखनाद रैली का समापन हुआ

भरत माता की जय के नारों के साथ अपना संबोधन उन्होंने खत्म किया...

घर-घर जाकर कहिए... मोदी जी ने जोहार कहा है... राम-राम कहा है...

आपका एक वोट विकसित भारत बनाएगा

संविधान खत्म करने आरक्षण हटाने का भ्रम फैलाते हैं...जब तक मैं हूं कोई ऐसा नहीं कर सकता

मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, ये कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ

140 करोड़ देशवासियों का हाथ मेरे सिर पर है..मौत भी मुझे नहीं छू सकती

इन्हीं कांग्रेसियों ने पहले मोदी समाज, ओबीसी समाज को गाली दी, अब मेरा सिर फोड़ने की बात कह रहे...

गरीबों की सेवा करने वाले इस मोदी को यहां के कांग्रेसी कहते हैं उसका सिर फोड़ देंगे

छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जातियों के लिए जन मन योजना बनाई है...

आज गोवा में संविधान को नकार रहे हैं, कल को पूरे देश में संविधान का अपमान करेंगे

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का गोवा के उस प्रत्याशी को समर्थन है

गोवा के प्रत्याशी ने कहा है, गोवा पर भारत का संविधान थोपा गया

गोवा में कांग्रेस के लोग संविधान का अपमान कर रहे हैं

आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी तो अनाब शनाब बोलकर उनका अपमान किया

हमने सबसे पहले आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया, कांग्रेसियों ने उनका विरोध किया

मैंने गरीबी देखी है... आप लोगों के बीच से ही निकलकर यहां पहुंचा हूं...

किसी भी बुजुर्ग को तकलीफ नहीं होनी चाहिए, अच्छे से हास्पिटल में इलाज कराइए..खर्चा आपका बेटा देगा

70 साल से ऊपर की उम्र के हर व्यक्ति का इलाज कराएगी सरकार

कहा- अपना नाम पता लिखकर मेरे सुरक्षा वालों को दे दो...मैं आपको पत्र लिखूंगा

हाथ में मोदी की तस्वीर लिए खड़ी बच्ची से मंच से ही की बात

छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना की देशभर में चर्चा

बहनों को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं

तेंदूपत्ता का बढ़ा हुआ पैसा भी आदिवासियों को समय पर दिया

हमारी सरकार ने धान का पैसा समय पर दिया, पिछला बकाया भी दिया

मोदी ने नारा नहीं दिया आपसे नाता जोड़ा

हमने राम मंदिर बनाया, न्योता भी भेजा.. लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया

आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार

तुष्टिकरण कांग्रेस के डीएनए में है... पिछड़ों, आदिवासियों का हक छीन रहे

जोजगीर से कमलेश जांगड़े और रायगढ़ से राधेश्याम राठिया को मेरे साथ काम करने के लिए दिल्ली भेजिए

वोटिंग के दिन एक घंटे का समय मोदी के लिए निकालने का वादा मांगा

छत्तीसगढ़ के लोग बहुत उदार हैं

पीएम ने शुरू किया भाषण- हमर बहिनी-भाई ददा सबो झन ल मोर जय जोहार

सीएम विष्णुदेव साय ने मंच से गिनाए कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार

मोदी की गारंटी भाजपा सरकार सांय-सांय पूरा कर रही है : साय

रामनामी संप्रदाय के गुरुजनों से मंच पर चर्चा कर रहे हैं प्रधानमंत्री 

5379487