Logo
पीएम मोदी ने राजधानी रायपुर और कोरबा औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के माइक्रोबायोलॉजी लैब का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

रायपुर। देश के पीएम मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी स्थित खाद्य और औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के माइक्रोबायोलॉजी लैब का वर्चुअल शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

इसके साथ ही पीएम मोदी प्रदेश के कोरबा ब्लाक स्थित पब्लिक हेल्थ यूनिट पताढ़ी का भी वर्चुअल लोकार्पण किया। कोरबा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक बेहतर बनाने के लिए ब्लाक हेल्थ यूनिट का निर्माण कराया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताढ़़ी में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अधोसंरचना मिशन अंतर्गत निर्मित ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का ऑनलाइन वर्चुअल लोकार्पण किया गया।

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ब्लाक हेल्थ यूनिट का निर्माण 

कोरबा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक बेहतर बनाने के लिए ब्लाक हेल्थ यूनिट का निर्माण कराया गया है। ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट में ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को वह सभी उपचार और जांच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो जिला मुख्यालय के अस्पतालों और निजी अस्पतालों में मिलती हैं। साथ ही बीमारियों और महामारी पर नजर भी रखी जाएगी, जिससे तत्काल बीमारी की रोकथाम की दिशा में पहल की जा सकेगी। 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री भी रहे मौजूद 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन रविवार 25 फरवरी को कोरबा  में अपरान्ह 3 बजे कर्मचारी राज्य बीमा निगम चिकित्सालय उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के द्वारा वर्चुअल उद्धघाटन किया गया जिसमे केबिनेट मंत्री देवांगन शामिल हुए। इसके बाद देवांगन शाम 4 बजे कोरबा से व्हाया कटघोरा पाली  होकर रायपुर के लिए प्रस्थान कर शाम 7 बजे रायपुर पहुंचेंगे।

5379487