Logo
राजधानी रायपुर के उरला और खमतराई सहित कई इलाके में संचालित कई यार्ड व कबाड़ दुकानों में छापामार कार्रवाई की। 

रायपुर। प्रशासनिक टीम ने शनिवार को राजधानी रायपुर के उरला और खमतराई सहित कई इलाके में संचालित कई यार्ड व कबाड़ दुकानों में छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान 6 यार्ड को सील किया गया। कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम, नगर निगम और पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ उरला और खमतराई क्षेत्र में संचालित यार्डों में छापामार कार्रवाई करने निकली थी। इस दौरान टीम ने करीब दर्जनभर यार्ड में छापेमारी की। एसडीएम नंदकुमार चौबे ने बताया कि उरला व खमतराई क्षेत्र में कबाड़ का कार्य करने वाले मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद बिलाल, सईद खान, नईम के यार्ड में जांच करते हुए गुमास्ता तथा कबाड़ से संबंधित दस्तावेज की जांच की। 

इस दौरान जिनके दस्तावेज नहीं मिले, उन पुराने वाहन के कबाड़ को जब्त किया गया। इसके साथ ही एक यार्ड को सीलबंद किया। इसके अलावा लाखेनगर चौक के पास दीपक कुकरेजा के शॉप को सील करने की कार्रवाई की गई। हिंद स्पोर्टिंग ग्राउंड के पास सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने कबाड़ शॉप को तोड़ा गया। साथ ही लाखे नगर चौक से सारथी चौक तक हिंद स्पोर्टिंग ग्राउंड बाउंड्री के पास सरकारी जमीन में अवैध रूप से रखे गए 6 ठेलों को जब्त किया गया। रिंग रोड रायपुर चौक के पास दुर्गा इंटरप्राइजेस, हीरापुर के गणपत चैक के पास सोनू साहू, महादेवघाट पुल के पास मोहम्मद मोहसिन व हीरापुर के अब्दुल मलिक पर भी कार्रवाई की गई है। राजकुमार कॉलेज के सामने भी एक कबाड़ी दुकान पर कार्रवाई कर सीलबंद किया गया।

साढ़े सात लाख का कबाड़ जब्त

प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई करते हुए 5.50 टन अवैध कबाड़ जब्त किया है, जिसकी कीमत 7 लाख 65 हजार रुपए आंकी गई है। जब्त कबाड़ में पुराने इस्तेमाली वाहन ट्रक, कार, चारपहिया, दोपहिया के अलावा लोहा, स्क्रैप, रॉड, पाइप सहित अन्य कबाड़ है।

ये यार्ड हुए सीलबंद

रिंग रोड नंबर 2 गोंदवारा स्थित यार्ड संचालक आसिफ, रिंग रोड नंबर 2 गोंदवारा स्थित यार्ड संचालक रफीक, मेटल पार्क उरला रायपुर यार्ड संचालक शहबान, मेटल पार्क रोड रावांभाठा स्थित यार्ड संचालक बिलाल, मेटल पार्क उरला स्थित यार्ड संचालक शहीद खान, मेटल पार्क उरला स्थित यार्ड संचालक उस्मान एवं मेटल पार्क उरला स्थित यार्ड संचालक नईम खान ।

5379487