जशपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रविवार को अपने गृह निवास बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर पोलियो मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की। वहीं सीएम श्री साय ने छत्तीसगढ़ की जनता के स्वास्थ्य सुविधा के लिए की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मितान योजना की शुरुआत भी की।
उन्होंने इसके लिए संपर्क नंबर 07763299030 जारी किया है। गंभीर बीमारी के त्वरित ईलाज और सहयोग के लिए जनता इस नंबर पर संपर्क कर इसका लाभ ले सकते हैं। महिला और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए उन्होंने नोनी सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बगिया कैम्प कार्यालय से उन्होंने कोल्हेन झरिया व ऊपरकछार के दो पुलिस चौकी का शुभारंभ भी किया।
सभी सीटें जीतेंगी बीजेपी
बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी हो चुकी है। जिसके बाद बहुत अच्छी प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम साय ने कहा कि, निश्चित रूप से 11 की 11 लोकसभा सीट बीजेपी जीतेगी। बीजेपी की सूची पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस का तो धर्म है हम लोग कोई भी अच्छा काम करेंगे तो उसका वह विरोध करते हैं। वह अपना धर्म निभा रहे हैं।
वह पहले अपनी पार्टी देखें- सीएम
पीसीसी चीफ दीपक बैज की तरफ से बृजमोहन अग्रवाल और सरोज पांडे को बलि का बकरा बनाया जाने वाले बयान को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, वह पहले अपनी पार्टी को देखें...आज उनकी पार्टी कहां पर खड़ी है, उसकी चिंता करें...