रायपुर- कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने महतारी वंदन योजना के तहत मिल रही राशि को लेकर सरकार से सवाल खड़े कर दिए थे और सूची जारी करने को कहा था। जिसपर वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा था कि, मैं भूपेश बघेल के गांव में भी महिलाओं से हाथ उठवाने को तैयार हूं। जिसके बाद से महतारी वंदन योजना पर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है।
राजधानी में महिलाओं से पूछ लेते हैं- बघेल
महतारी वंदन योजना पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा था कि, किसी भी गांव में लाभार्थियों से हाथ उठवा सकते हैं। इस चुनौती को पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि, किसी गांव में क्यों रायपुर में ही महिलाओं से पूछ लेते हैं। मैं ओपी चौधरी के साथ रायपुर के किसी भी वार्ड में जाने को तैयार हूं।
महिलाओं को नहीं मिल रही राशि- डहरिया
बता दें, पूर्व मंत्री शिव डहरिया का कहना है कि, महिलाओं को राशि नहीं मिल रही है। कितनी महिलाओं को राशि दी जा रही, सरकार इसकी सूची जारी करे।
गांव-गांव तक पहुंच रही सुविधा- ओपी चौधरी
वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि, मैं भूपेश बघेल के गांव में भी महिलाओं से हाथ उठवाने को तैयार हूं। कांग्रेस के नेता जहां कहेंगे, वहां जाकर महिलाओं से पूछने के लिए तैयार हूं। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, इन्होंने तो महिलाओं को 500 देने का वादा किया था। लेकिन उसे पूरा तक नहीं किया गया।