रायपुर- पोस्टर अटैक का जवाब देते हुए कांग्रेस टेंपो पॉलिटिक्स के जरिए युवाओं और गरीबों को उनका हक देने की बात कर रही है। कांग्रेस ने राहुल गांधी का टेंपो में सफर करवाते हुए एक वीडियो x पर पोस्ट किया है। वीडियो में राहुल गांधी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, मोदीजी का टेंपो अडाणी और अंबानी के लिए है। लेकिन हमारा टेंपो अग्निवीरों के अलावा देश के युवाओं और गरीबों के लिए चलता है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने तो राहुल गांधी के टैंपो को न्याय और रोजगार टैंपो बता दिया है।
मोदी का Tempo 'अडानी वाला' - अन्याय और भ्रष्टाचार वाला।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 22, 2024
जननायक का Tempo 'युवाओं और जवानों वाला' - भागीदारी, न्याय और रोजगार वाला।
ये फ़र्क है। pic.twitter.com/BD3JG0BDpT
दरअसल, भाजपा ने पोस्टर अटैक करते हुए राहुल गांधी से लेकर लालू यादव, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि, देश के उज्जवल भविष्य के लिए, जनता फिर से मोदी सरकार चुनेगी। बहुत जल्द विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ बनकर रहेगा।
रायपुर- परिवारवाद पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने @RahulGandhi @INCIndia @INCChhattisgarh @BJP4CGState @BJP4India @yadavakhilesh #bjp #congress pic.twitter.com/XPwS06BsIl
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 22, 2024
बिजली बिल आएगा जीरों
बीजेपी ने एक और वीडियो जारी किया है। जिसमें बिजली बिल का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। इस वीडियो में राहुल गांधी को लेकर भाजपा ने कहा कि, एक भी काम ठीक से नहीं कर सकते, सिर्फ और सिर्फ ओवर एक्टिंग कर रहे हैं। देखिए ये मजेदार वीडियो...
व्यक्ति विरोध में देशहित के फैसलों का विरोधी बन चुके लोगों द्वारा फैलाए गए भ्रम में न आएं,
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 22, 2024
मजबूत सरकार बनाएं और घर का बिजली का बिल जीरो करें... #BharatVsGhamandiyaAlliance pic.twitter.com/yxqhdOl5e2