महासमुंद- छत्तीसगढ़ के महासमुंद में चुनावी प्रशिक्षण के समय प्रधान पाठक गायब दिखाई दिए थे। जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें निलंबित कर दिया है। वहीं सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस भी थमाया है। लेकिन प्रधान पाठक ने जब नोटिस का जवाब नहीं दिया तो उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
चुनावी ट्रेनिंग के लिए लगातार अनुपस्थित
जानकारी के मुताबिक, प्रधान पाठक ऋषिकेश सोना लगातार चुनावी ट्रेनिंग से लगातार नदारत रहते थे। दरअसल, 31 मार्च को आईईएमबीएस स्कूल कुटेला में चुनावी ट्रेनिंग दी जा रही थी। जिसमें कई अधिकारी मौजूद थे। लेकिन प्रधान पाठक गायब नजर आते हैं। ऐसे में उन्हें कारण बताओं नोटिस भेजा गया, लेकिन उन्होंने नोटिस का जवाब नहीं दिया तो निलंबित कर दिया गया।
नियम का उल्लंघन किया है
जैसे ही यह सूचना सहायक रिटर्निंग अधिकारी को मिली, वैसे ही कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी को जानकारी दी गई। इसी सूचना के आधार पर कलेक्टर ने प्रधान पाठक ऋषिकेश सोना को 1965 के नियम के तहत 123 का उल्लघंन करने पर निलंबित किया गया है।
मतदान कब से कब तक होगा
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राजनांदगांव संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस 26 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। राजनांदगांव संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मोहला-मानपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
बिंद्रानवागढ़ के 9 केंद्रों में भी 3 बजे तक ही वोटिंग
इसी प्रकार महासमुंद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, कुरूद और धमतरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। महासमुंद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 9 मतदान केन्द्रों के लिए प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के शेष मतदान केन्द्रों के लिए मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।
इन चार विस क्षेत्रों में 3 बजे तक मतदान
कांकेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सिहावा, संजारी बालोद, डोंडीलोहारा, गुण्डरदेही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कांकेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।