प्रेम सोमवंशी - कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ग्राम लखोदना में यादव ठेठवार समाज केंदाराज के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यादव समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया हैं। इसके मुख्य के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि, यादव समाज का गौरवशाली इतिहास है। यह समाज भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं।
गौ माता में 33 करोड़ देवी - देवताओं का होता है वास
उन्होंने ने कहा कि, जो धर्म और सत्य का साथ देने के लिए पुजे जाते है, साथ ही श्रीमद्भागवत गीता के माध्यम से कर्म की प्रधानता का संदेश दिये हैं। जिसका हम सभी लोगों को अपने व्यक्तिगत जीवन में अनुशरण करना चाहिए। सनातन धर्म की मान्यतानुसार गौ माता में 33 करोड देवी - देवताओं का वास होता हैं। ऐसे पवित्र कार्य से सनातन धर्म की सम्मान में वृद्धि करने वाले यादव समाज का मैं बहुत आदर- सम्मान करता हूं । इस समाज की लोक संस्कृति जैसे राऊत नाचा, बास गीत, सुहाई बाधने जैसे समृद्ध पंरपरा छत्तीसगढ को राष्ट्रीय पटल पर हमे गौरवान्वित कराती है।
बिलासपुर जिले के ग्राम लखोदना में यादव ठेठवार समाज केंदाराज के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। यादव समाज के प्रतिभावान बच्चों का केंद्रीय राज्य मंत्री ने सम्मान किया। @BilaspurDist @yadavsamaj07 @MinisterofState pic.twitter.com/eWH6D0hR1N
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 14, 2024
सामुदायिक भवन के लिए दस लाख राशि देने की घोषणा
इस प्रतिभा सम्मान समाज में प्रतिभाशाली युवाओं की उपलब्धियों को देखकर मन प्रफुल्लित हो रहा हैं, क्योकि ये युवा साथी शिक्षा के माध्यम से समाज को गढेंगें। केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने सभी प्रतिभावान युवाओं को बधाई दिए और यादव समाज ( ठेठवार) के सामुदायिक भवन के लिए दस लाख राशि देने की घोषणा किए हैं। इस कार्यक्रम के दौरान यादव ठेठवार समाज के अध्यक्ष हरि शंकर यादव, सचिव तोरण प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव , समाज सेवक राम यादव, सियाराम यादव, रामफल यादव, लोचन यादव, बालक राम यादव, सहित समाज जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे।