गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से 3 जवान घायल हो गए हैं। डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान तोड़का के पास यह ब्लास्ट हुआ है। वहीं घायल हुए जवानों को मामूली चोटें आई है। फिलहाल तीनों जवान खतरे से बाहर हैं। वहीं सर्च अभियान जारी है।
गरियाबंद में मुठभेड़
वहीं गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। अमलीपदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंडासर और नागेश के बीच नक्सलियों और फोर्स के बीच मुठभेड़ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, मलीपदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंडासर और नागेश के बीच नक्सलियों और फोर्स के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में ई 30 , यंग प्लाटून सीआरपी और एसओजी नुआपाड़ा का संयुक्त ऑपरेशन जारी है। जिसमें फोर्स ने एक नक्सली का शव बरामद किया है। वहीं दो से तीन नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग जारी है।
इसे भी पढ़ें....लड़ पड़ा दो पड़ोसी परिवार : मच गया गदर, देखिए VIDEO कौन किस पक्ष का कुछ समझ नहीं आ रहा
अबूझमाड़ में मारे गए थे 7 नक्सली
बीते महीने अबूझमाड़ जंगलों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक 7 नक्सलियों को मार गिराया था। जिनका शव बरामद कर लिया गया था। वहीं नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है। डीआरजी,एसटीएफ और सीआरपीएफ की नक्सलियों के साथ सुबह तीन बजे से मुठभेड़ हुई थी। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मामले की पुष्टि की है। नारायणपुर,दंतेवाड़ा,जगदलपुर और कोंडागांव जिले का ज्वांइट ऑपरेशन चला रहा है। इस दौरान इलाके में 40 से 50 बड़े कैडर की नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोण्डागॉव और बस्तर जिले से जवांनो ने घेराबंदी की है।