Logo
सूरजपुर जिले के जिला अस्पताल में मौसमी बीमारी के कारण बेड की कमी हो रही है। मज़बूरी में एक ही बेड पर दो मरीजों का इलाज चल रहा है। 

नौशाद अहमद -सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मौसमी बीमारी के कारण जिला अस्पताल में बेड की भारी कमी देखने को मिल रहा है। जहां एक बेड में ही दो मरीजों का इलाज चल रहा है। हालात ऐसा बना हुआ है कि, हॉस्पिटल वार्ड के गैलरी में ही मरीजों के लिए बेड लगा दिए गए है। 

दरअसल, मौसमी बीमारी के कारण जिले के दूर दराज से रोजाना सैकड़ों लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचते है। हालात ऐसे बन गया है कि, मरीज ज्यादा बेड कम पड़ गए है। एक बेड में दो मरीजों के इलाज होने से वहां काफी नाराज दिख रही है। मरीजों ने बताया कि, दोनों के बीमारी अलग-अलग फिर भी एक बेड में ड्रिप लग रहा है। हम बोले भी अलग बेड दिया जाए पर वह बोले नही है। मजबूरी में हमें एक साथ इलाज कराना पड़ रहा है। अलग-अलग बीमारियों के मरीजों के एक साथ इलाज होने से बीमारी फैलने का भी खतरा बन रहा है, जिससे मरीज भी चिंता में हैं। 

इसे भी पढ़ें...सिस्टम की लाचारी, फिर एक बीमार महिला को खाट पर लिटाकर उफनते नाले को पार कराया

जिले में एक भी स्वाइन फ्लू के मामले नहीं 

वहीं डॉक्टर का कहना है कि, इस मौसम में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। इसलिए ऐसे एक बेड पर दो मरीज एडजर्स्ट करना पड़ रहा है। यहां सवाल यह खड़ा होता है कि, जब मौसमी बीमारी में ऐसे हालात बन जाते है तो प्रबंधन इसकी तैयारी पहले से क्यों नहीं करती है जब कि, अभी प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अगर एक बेड में दो मरीजों की इलाज किया जाएगा तो संक्रमण को बढ़ावा मिलेगा। वहीं अलग-अलग बीमारियों के मरीजों के एक बेड में रखने से मरीजों को अन्य बीमारी का खतरा बढ़ेगा। राहत की बात यह है कि, अभी तक जिले में एक भी स्वाइन फ्लू के मामले नहीं मिले है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने उससे निपटने के तैयारी पूरी कर ली है। 

5379487