Logo
बीजापुर में नियमितीकरण की मांग को लेकर आंबा. कार्यकर्ता सहायिकाओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन। 

श्याम कारकू- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान नियमितीकरण की मांग को लेकर पीएम और सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। संयुक्त मंच के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में जिले भर के  करीब दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ता और सहायिका शामिल हुए थे।

आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष रेहाना खान ने बताया कि, केन्द्र और राज्य सरकार आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत महिलाकर्मियों को मूलभूत सुविधा दें। रेहाना खान ने आगे बताया कि, पंचायत कर्मी, शिक्षा कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पचायत सचिवों को सरकार नीति बनाकर उन्हें शासकीय कर्मचारी कर चुकी है। आंगनबाडी कार्यकर्ता पिछले 50 सालों कार्यरत है। सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करते हुए शासकीय कर्मचारी घोषित करें।

इसे भी पढ़ें...नाबालिग का शारीरिक शोषण : शादी का झांसा देकर करता रहा रेपprotest

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- सहायिकाओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

नियमितीकरण पदोन्नति की रखी मांग 

बस्तर संभाग आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष रम्भा गागडा ने बताया कि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 21 हजार और सहायिका को 17 हजार 850 रुपए वेतन दें। साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ता को बिना उम्र बंधन के वरिष्टता क्रम में बिना परीक्षा के सुपरवाइजर के रिक्त पद पर लिया जाए। आगे अपनी मांग को रखते हुए कहा कि, सहायिकाओं को भी 50% के बंधन को समाप्त कर कार्यकर्ता के पद रिक्त होने पर वरिष्ठता क्रम में कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति किया जाए। 
 

jindal steel jindal logo
5379487