Logo
विधानसभा का पहला बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। 9 फरवरी को बजट विष्णुदेव साय सरकार का बजट पेश किया जाएगा। राजिम कुंभ समेत तीन संशोधन विधेयक भी पेश किए जाएंगे।

■ छत्तीसगढ़ विधानसभा को बनाया जाएगा पेपरलेस - डॉ. रमन

रायपुर। नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा का पहला बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। 9 फरवरी को बजट विष्णुदेव साय सरकार का बजट पेश किया जाएगा। इस सत्र के दौरान राजिम कुंभ समेत तीन संशोधन विधेयक भी पेश किए जाएंगे। विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, सरकार के बजट से राज्य के विकास की दिशा तय होगी। सत्र शुरू होने से एक दिन पहले उन्होंने चर्चा में कहा, केंद्रीय वित्तमंत्री ने डिजिटल बजट पेश किया था। हमारा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा भी नई तकनीक से जुड़कर काम करेगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा को पेपरलेस बनाया जाएगा, इससे सदन का कामकाज सरल होगा। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ 2025 में अपनी यात्रा के 25 वर्ष पूरा करने जा रहा है। हमारा प्रयास होगा कि हम नए विधानसभा में प्रवेश कर जाएं।

विधानसभा अध्यक्ष ने मीडिया को बजट सत्र की जानकारी देते हुए बताया कि सत्र की शुरुआत 5 फरवरी को पूर्वान्ह 11.05  बजे राज्यपाल अभिभाषण के से होगी। राज्यपाल के अभिभाषण के कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर सभा में 7 और 8 फरवरी को चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे वित्तमंत्री ओपी चौधरी वर्ष 2024-2025 के आय व्ययक का उपस्थापन करेंगे। 12 और 13 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा होगी। 14 से 26 फरवरी तक सभा में विभागवारअनुदान मांगों पर चर्चा होगी। आय-व्ययक की मांगों से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा एवं पारण के लिए 27 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है।

अधिकांश भक्त पहली बार जा रहे अयोध्या 

आस्था स्पेशल ट्रेन में जैसे ही यात्रियों ने प्रवेश किया, रेलवे ने फूलों से उनका स्वागत किया। तबला, बांसुरी और अन्य वाद्ययंत्रों से रामभक्तों की मंडली जय राम श्रीराम... राम आएंगे, मेरे राम जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। ट्रेन में श्री रामलला के दर्शन करने जाने वाले अधिकांश भक्तों में उनकी संख्या ज्यादा है, जो पहली बार अयोध्या जा रहे हैं। इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। इन रामभक्तों में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व भाजपा के कार्यकर्ताओं की संख्या भी ज्यादा है। इनमें ऐसे भी कुछ लोग हैं, जो वहां जाकर कुछ दिनों के लिए अपनी सेवाएं भी देंगे। रामभक्त देव कुमार साहू ने बताया कि वे पहली बार अयोध्या जा रहे हैं। 90 साल की दुर्ग निवासी गौतमी बाई ने बताया कि वे पहली बार अयोध्या जा रही हैं। हम सभी के लिए यह गौरव की बात है कि भगवान राम को भव्य मंदिर में विराजे हुए देखने का पहला अवसर मिलेगा।

सवालों और अन्य विषयों की इतनी सूचना

raman singh
 

उन्होंने बताया कि, सत्र के लिए 4 फरवरी तक विधायकों से 2335 प्रश्न प्राप्त हुए हैं, जिनमें से तारांकित प्रश्नों की संख्या 1162 और अतारांकित प्रश्नों की संख्या 1173 है। इसके साथ विधायकों से कुल ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की 10 सूचनाएं, नियम 139 के अधीन अवलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए एक सूचना, अशासकीय संकल्प की पांच सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। बजट सत्र के लिए अभी तक शून्यकाल की 6 सूचनाएं एवं याचिका की 10 सूचनाएं भी प्राप्त हुई हैं।

राजिम माघी पुन्नी मेला पर संशोधन विधेयक

डॉ. रमन ने बताया कि, अब तक सरकार की ओर से विधानसभा को तीन विधेयकों की सूचना मिली है। सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ सिविल न्यायालय (संशोधन) विधेयक, छत्तीसगढ़ राजिम माघी पुन्नी मेला (संशोधन) विधेयक और छत्तीसगढ़ मॉल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे।
 

jindal steel jindal logo
5379487