रायपुर- लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने EVM पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है। PCC चीफ दीपक बैज ने EVM को लेकर कहा कि, भारत निर्वाचन आयोग को शंका का समाधान करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने PIL दाखिल करके इसकी मांग भी की थी। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में भी EVM पर सवाल खड़े किए गए थे।
24 घंटे में आना चाहिए परसेंटेज
PCC चीफ दीपक बैज ने बताया कि, वोटिंग के 10-12 दिन के बाद वोटिंग परसेंटेज बढ़ जाता है। यह देश की हर राजनीतिक पार्टी के लिए चिंता का विषय है। मशीनें जमा होने के 24 घंटे में फाइनल वोट परसेंटेज आना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होता।
रायपुर- पीसीसी चीफ दीपक बैज ने EVM पर खड़े किए सवाल@DeepakBaijINC @INCChhattisgarh #loksabha_elections_2024 pic.twitter.com/cd6ow8VmF1
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 27, 2024
तरह-तरह के हथकंडे रही भाजपा
कुछ दिन पहले BJP के पोस्टर अटैक को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा था कि, BJP को आने वाले चुनाव में हार दिखाई दे रही है। बौखलाहट में वे तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इंडिया गठबंधन के लिए पूरे देश में जबरदस्त माहौल है। स्पष्ट बहुमत के साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। हार नरेंद्र मोदी के चेहरे पर झलक रही है।