अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से गैंगरेप की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के पुसौर ब्लॉक के ग्राम कसाईपाली में एक आदिवासी महिला के साथ 10 से ज्यादा लोगों ने बीती रात गैंगरेप किया है। हालांकि पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला गांव से मेला देखने के लिए निकली थी। इसी दौरान तालाब के पास कुछ युवकों ने महिला को घेर लिया और उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। महिला तकरीबन ढाई से 3 घंटे तक आरोपियों के कब्जे में रही रात तकरीबन 10:00 बजे महिला ने सरपंच को फोन कर घटना की सूचना दी, जिसके बाद सरपंच ने आकर महिला को छुड़ाया। मामले में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि, पीड़ित महिला की उम्र 27 वर्ष है और वह पति से अलग अपनी मां के साथ पास के ही सोड़ेकेला गांव में रहती है। महिला बेहद गरीब है और बकरी चराकर जीवन यापन करती है। बताया जाता है कि, रक्षाबंधन की शाम महिला मेला देखने के नाम से घर से निकली थी। पास के गांव केसाईपाली के पास तालाब किनारे कुछ युवकों की नजर अकेली महिला पर पड़ी। युवकों ने पहले महिला के साथ छेड़खानी की और उसके बाद उसे अगवा कर तालाब किनारे झाड़ियां में ले गए। युवकों ने बारी बारी से उसके साथ गैंगरेप किया। महिला रात 10:00 बजे तक युवकों के कब्जे में रही।
सरपंच ने मौके पर पहुंचकर छुड़ाया
किसी तरह महिला ने मोबाइल फोन से सरपंच को युवकों के द्वारा बंधक बनाने और रेप की घटना की सूचना दी इसके बाद सरपंच ने आकर महिला को युवकों से छुड़ाया। पीड़ित ने परिजनों को आकर घटना की जानकारी दी जिसके बाद दूसरे दिन पुसौर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। घटना के कुछ घंटे के भीतर पुलिस ने सात युवकों को गिरफ्तार किया है जिसमें 6 युवक और एक नाबालिग शामिल हैं। पकड़े गए सभी आरोपी पास के गांव घुटकू पाली और केसाई पाली के रहने वाले हैं। सभी युवकों की उम्र 20 से 22 साल की है। बताया जाता है की घटना के वक्त सभी आरोपी नशे में थे।
रायगढ़ जिले में एक आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक नाबालिग समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. @RaigarhPolice #Chhattisgarh #gangrape pic.twitter.com/Lub3MTUsCF
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 21, 2024
गांव वाले और भी लोगों के शामिल होने की तजा रहे आशंका
इस घटना के बाद पीड़िता की मां काफी आहत है। उसका कहना है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और फांसी दी जानी चाहिए। गांव के लोगों की माने तो घटना में कुछ और लोग भी शामिल थे, हालांकि अब तक अन्य लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि मामले में पुलिस का कहना है कि, महिला के बयान के आधार पर 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 70(1) 351 (2) के तहत सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के बयान के आधार पर इस मामले में जांच की जा रही है।