Logo
शहर के वार्ड क्रमांक 33 में स्थित गांधीनगर मोहल्ले के एक मकान में चर्च बनाकर पिछले कुछ दिनों से प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण कराया जा रहा था।

रायगढ़। शहर के वार्ड क्रमांक 33 में स्थित गांधीनगर मोहल्ले के एक मकान में चर्च बनाकर पिछले कुछ दिनों से प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण कराया जा रहा था। सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य सुबह मौके पर पहुंचे। उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरु कर दिया। यह हंगामे की सूचना पर पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई। जिस जगह प्रार्थना सभा व धर्मांतरण चल रहा था उस कथित चर्च के भीतर सौ से अधिक लोग मौजूद थे जिनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा थी। 

भीड़ के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने मकान को घेर लिया। जूटमिल क्षेत्र के कांशीराम चौक के पास स्थित फादर साउल नागा के मकान में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के सदस्यों सहित मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। उन्होंने नारा लगाते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही शहर के तीनों थानों के थाना प्रभारियों समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर दल बल के साथ पहुंचे।

इसे भी पढ़ें...ट्रेक्टर में लगी भीषण आग : ट्राली में रखा धान जलकर खाक, किसान को हुआ लाखों का नुकसान 

फादर से पूछताछ

फादर को पूछताछ के लिए थाने लेकर चली गई। हंगामा जारी था और बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग नारेबाजी करते हुए धर्मांतरण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई और चर्च को अवैध निर्माण बताते हुए तोड़ने की भी मांग करने लगे।

मामले की जांच की जा रही

रायगढ़ एसडीएम ने कहा कि, पूरे मामले की जांच की जा रही है। शिकायत मिलने पर समस्त बिंदुओं पर गौर करते हुए कुछ लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है उन्होंने इस बात को माना कि जिस जगह प्रार्थना सभा व धर्मांतरण चल रहा था वह मकान वैध है या अवैध उसके कागजात मांगे गए हैं।

5379487