Logo
सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रयासों को सराहते हुए दंतेवाड़ा, रायपुर और अब रायगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यों को अद्वितीय बताया। 

अमित गुप्ता-रायगढ़। सुपर 30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ के रामलीला मैदान में मंगलवार को युवाओं की करियर काउंसलिंग की। इस दौरान दोनो ने छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स भी दिए। 

सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने रायगढ़ में नालंदा परिसर की स्थापना पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, नालंदा परिसर की स्थापना युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। आने वाले समय में रायगढ़ का नालंदा भी मेरा अड्डा होगा। आनंद कुमार सुपर 30 के जरिए अब तक 17 बैच तैयार कर चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में 510 लोग सफलता के शिखर पर ध्रुव तारे की तरह चमक रहे हैं। इन सब की अपनी अपनी कहानी है। 

शिक्षा को कमाई का साधन बनाना गलत

मीडिया से बातचीत करते हुए आनंद कुमार ने कहा कि, रायगढ़ आकर उन्हें बहुत अच्छा अनुभव हुआ। उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि, उनकी निष्काम सेवा और शिक्षा के प्रति समर्पण अद्भुत है। आनंद कुमार ने नेताओं को सलाह दी कि, वे जाति, धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर दूसरों के अच्छे गुणों को अपनाएं। आनंद कुमार ने शिक्षा के मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि, आज शिक्षा व्यापार बन चुकी है। कुछ लोग इसे कमाई का साधन बना चुके हैं। शिक्षा निशुल्क और सभी के लिए सुलभ होनी चाहिए।

नालंदा परिसर बच्चों के लिए नई उम्मीद

उन्होंने सरकार से अपील की कि, शिक्षकों को और अधिक प्रशिक्षित किया जाए। विशेष रूप से AI और डिजिटल तकनीकों के क्षेत्र में। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में नालंदा परिषद की शुरुआत हो रही है। जो बच्चों के लिए एक नई उम्मीद की किरण है। अगर बच्चों को किताब और पढ़ाई का साधन मिले, तो वे अपनी क्षमता से आगे बढ़ सकते हैं। नालंदा परिषर इस दिशा में एक सराहनीय कदम है। 

कोचिंग संस्थाओं के व्यवसायीकरण पर उठाए सवाल

आनंद कुमार ने कोचिंग संस्थानों के बढ़ते व्यावसायीकरण पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कोचिंग एक व्यापार बन चुका है, जिससे बच्चों का शोषण हो रहा है। कई परिवार अपनी जमीन बेचकर बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसा जुटाते हैं लेकिन उनके साथ न्याय नहीं होता। उन्होंने सरकार से हर राज्य में कोचिंग पॉलिसी को सख्ती से लागू करने की अपील की। कोटा में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि, इन घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगना चाहिए। बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। 

ओपी चौधरी का काम सराहनीय : आनंद कुमार

आनंद कुमार ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि, दंतेवाड़ा, रायपुर और अब रायगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अद्वितीय कार्य किए हैं। उनकी पहल पर बनने वाली लाइब्रेरी को उन्होंने एक सकारात्मक कदम बताया। इस आयोजन ने बच्चों और अभिभावकों को न केवल प्रेरित किया बल्कि शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

5379487