Logo
राजिम में बड़ी रेल लाइन के लिए पटरी बिछाने का काम किया जा रहा है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने कई मार्गों को डिस्कनेक्ट कर दिया है।   

श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा/ राजिम। छत्तीसगढ़ के रायपुर से राजिम के बीच छोटी रेल लाइन अपग्रेड होने के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने पटरी बिछाने के लिए गढ्ढा करके सारे छोटे-बड़े मार्गों को डिस्कनेक्ट कर दिया है। जगह-जगह मलबा पड़ा हुआ है, गिट्टियां बिछा दी गई है। जिसके कारण लोग पैदल नहीं चल पा रहे हैं और न ही वाहन की आवाजाही हो पा रही है।  

दरअसल वार्ड नं 2 नेशनल हाइवे से लगा हुआ है। जिसके कारण वार्ड के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने पटरी बिछाने के लिए गढ्ढा करके सारे छोटे-बड़े मार्गों को डिस्कनेक्ट कर दिया है। जिसके कारण लोगों को घूमकर आना पड़ रहा है। वार्ड में रहने वाले लोगों ने बताया की सालभर से समस्या बनी हुई है। रेलवे का काम कछुआ चाल से हो रहा है। इस पर किसी का वश नहीं चल रहा है। रेलवे के काम को देखने के लिए न तो विभाग के कोई बड़े अधिकारी पहुंच रहे है और न ही प्रशासन। रेलवे ट्रैक का काम जब पूरा होगा इसका तो पता नहीं है लेकिन यहां से गुजरने वाले सड़क को तो ठीक से बना देना चाहिए। 

लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी 

वार्ड पार्षद ओमकुमारी-संजय साहू ने रेल्वे और प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि लोगों की कठिनाइयों को गौर करे। सब्र की परीक्षा न ले। सालभर से यहां के लोग बहुत परेशानी झेल रहे हैं। कम से कम सड़क को अच्छे से बना दिया जाना चाहिए। जिससे लोग आराम से आवाजाही कर सके। जगह-जगह मलबा पड़ा हुआ है, गिट्टियां बिछा दी गई है जिसके कारण लोग पैदल नहीं चल पा रहे हैं और न ही वाहन की आवाजाही हो पा रही है।  

rajim
बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आवाजाही में हो रही है दिक्कत

इसे भी पढ़ें...मोर आवास, मोर अधिकार कार्यक्रम : 5 लाख 34 हजार लोगों को मिला आवास

जल्द पूरा होगा काम 

इस संबंध में रेल्वे ठेकेदार के प्रोजेक्ट मैनेजर विनय सिंह ने कहा कि मोहल्ले के लोगों की परेशानियों को हम समझ रहे है। अब ज्यादा समय नहीं लगेगा, सड़के अच्छी बना दी जाएगी। सिंह ने बताया कि अब इस मोहल्ले के लोगों के लिए सिर्फ एक रूट रहेगा जो रेलवे क्रासिंग के पास से ही बनेगा। बाकी सड़कों से आवाजाही बंद कर दी जाएगी। 

छोटी रेल लाइन हो रही अपग्रेड 

रायपुर-राजिम के बीच छोटी रेल लाइन अपग्रेड हो रही है। राजिम से अभनपुर 17 किमी. की दूरी पर नई पटरी बिछाने का काम लगभग पूरा हो गया है।नवापारा में महानदी किनारे से कुछ ही दूर जहां पुराना प्लेटफार्म था उसे डिस्पोज कर उसी जगह पर नया भवन लगभग तैयार हो गया है। जानकारी के मुताबिक रेलवे विभाग ने 1 अरब रूपए का प्रोजेक्ट बनाया हुआ है। नई पटरी पर बड़ी रेल दौड़ेगी तो विकास की कड़ी में यह मील का पत्थर साबित होगा।

 सभी सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन 

यात्रियों को वो तमाम सुविधाएं मिल जाएगी जो जो रायपुर-बिलासपुर-दुर्ग-राजनांदगांव जैसे बड़े स्टेशन में मिलता है। बड़ी रेल का स्टापेज राजिम और मानिकचौरी होगा। इस पटरी में मालगाड़ी भी दौड़ेगी। राजिम स्टेशन से पूरे देश के किसी भी हिस्से में जाने के लिए एडवांस बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। बड़ी रेल के शुरू हो जाने से राजिम सहित आस-पास के लोगों को बेहतर यात्री सुविधाएं मिलेगी। वहीं समय और पैसे की बचत भी होगी।


 

5379487