इमरान खान – नारायणपुर। नारायणपुर जिले में बीते दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे यहां के सभी नदी और नाले उफान पर हैं। अबूझमाड़ को जोड़ने वाली ओरछा मार्ग बारिश की वजह से बंद हो गई है। माड़िन नदी में आई बाढ़ से राहगीर रास्ते में फंसे हुए हैं।
बड़गांव माड़िन नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल के तीन फीट ऊपर से पानी बह रहा है। इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गई है। पुल के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वहीं बाढ़ आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और लोगों को पुल पार न करने की समझाइश दे रही है।
नारायणपुर- माड़िन नदी में बाढ़ ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत. @NarayanpurDist #Chhattisgarh #Flood #River pic.twitter.com/mNPmz1lbAZ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 9, 2024
पुल की मांग पर प्रशासन मौन
बता दें कि, बारिश के दिनों में अक्सर बड़गांव माड़िन नदी में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने से राहगीरों को कई तरह की समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। स्थानीय लोग शासन-प्रशासन से पिछले कई वर्षों से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन के कानों तक जूं भी नहीं रेंगा है।
नारायणपुर- कुकुर नदी में बाढ़. @NarayanpurDist #Chhattisgarh #Flood #River pic.twitter.com/b1HEgab0mS
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 9, 2024
कुकुर नदी का भी बढ़ा जलस्तर
वहीं नारायणपुर के कुकुर नदी में बाढ़ आने के कारण गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। पहाड़ी मंदिर के पीछे स्थित पुलिया में बारिश से जल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। शासकीय कर्मचारी, स्कूली और कॉलेज के बच्चों समेत कई वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
इसे भी पढ़ें : बीजापुर में बाढ़ : सैंकड़ों गांवों का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क, जन-जीवन अस्त-व्यस्त