Logo
खाद्य विभाग 55 और नई दुकानें खोलने जा रहा है। दुकानों में पंजीकृत कार्ड धारकों की संख्या का अनुपात बराबर रहे।

रायपुर। राजधानी रायपुर में राशन कार्ड धारकों को बिना किसी परेशानी के आसानी से खाद्यान्न मिल सके, इसके लिए खाद्य विभाग 55 और नई दुकानें खोलने जा रहा है। इन दुकानों को खोलने के पीछे विभाग की मंशा है कि प्रत्येक दुकान में पंजीकृत कार्ड धारकों  की संख्या 5 सौ से अधिक न हो। शहर में संचालित ऐसी कई दुकानें हैं, जहां अभी भी एक हजार से अधिक पंजीकृत कार्ड धारक हैं। इसके कारण इन दुकानों में अभी भी हितग्राहियों की भीड़ लग रही है। इसे देखते हुए विभाग अब 55 और नई दुकानें खोलने जा रहा है, ताकि दुकानों में पंजीकृत कार्ड धारकों की संख्या का अनुपात बराबर रहे।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार,  नगर निगम रायपुर क्षेत्र में 55 नई राशन दुकान खोलने के लिए अनुमोदन प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है। इसके साथ ही अब जल्द ही इन दुकानों को आबंटन के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाए जाएंगे। आवेदन देने के लिए निर्धारित अवधि तय की जाएगी। तय अवधि के दौरान आवेदनों के दस्तावेजों का परीक्षण के बाद दुकानें आबंटित की जाएंगी। नई दुकानें कौन-कौन से वार्ड में खुलेंगी, इसका भी निर्धारण कर लिया गया है। इसके तहत 29 वार्डों में ये दुकानें खोली जानी हैं।

इसे भी पढ़ें...बेरोजगार लगा रहे कार्यालयों का चक्कर : अंत्यावसायी विभाग की 28 योजना में 26 बंद

पहले से 228 दुकान संचालित

शहर में पहले से 228 राशन दुकानें संचालित है। इनमें से 98 दुकानों को पिछले वर्ष जुलाई माह में खोला गया था। अब और 55 नई दुकानें खुलने के बाद इसकी संख्या 283 पहुंच जाएगी।

नई दुकानों के प्रस्ताव को मंजूरी

जिला खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि,  कलेक्टर की मंशा है कि हितग्राहियों को राशन लेने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखकर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 55 नई राशन दुकान खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इन दुकानों के लिए आवेदन जल्द मंगाए जाएंगे।

नई दुकानें इन वाडों में खुलेंगी

वार्ड क्र.  संख्या वार्ड क्र. संख्या   
2 2 30 1
4 1 27 1
5 1 32 2
7 2 36 2
13 1 42 4
16 4 43 1
17 2 44 1
18 2 46 3
20 1 47 1

 

वार्ड क्र.  संख्या 
50 2
52 2
55 1
60 2
61 4
64 2
65 1
66 2
67 2
68 2
69 2

 

5379487