Logo
election banner
केंद्र सरकार ने कर हस्तांतरण के तहत 6,070 करोड़ रुपए दिए हैं। जिसको लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार ने कर हस्तांतरण के तहत 6,070 करोड़ रुपए दिए हैं। जिसको लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है। 

CM Vishnudev Sai tweeted
सीएम विष्णुदेव साय ने किया ट्वीट 

यहां देखें किस राज्य को मिला कितना पैसा 

सीएम श्री साय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, छत्तीसगढ़ राज्य को कर हस्तांतरण के तहत 6,070 करोड़ रुपए स्वीकृत करने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक आभार। त्योहारों के उपलक्ष्य में यह राशि मोदी सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को मिला अनुपम उपहार है।

 

परियोजनाओं के विकास को मिलेगी तेजी 

उन्होंने आगे लिखा कि, निश्चित ही इस राशि से वित्तीय संसाधनों को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जो विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी, साथ ही जनकल्याण के कार्यों में भी तेजी आएगी। डबल इंजन की हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में निरंतर प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही है।
 

5379487