Logo
छत्तीसगढ़ में सरकार ने 14 जिलों में नए थाने खोलने का निर्णय लिया है। जहां राजधानी रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, बालोद, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा, जशपुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा में नए थाने खोले जाएंगे। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा फैसला करते हुए 14 जिलों में नए थाने खोलने की मंजूरी दी है। इसको लेकर पुलिस विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। राजधानी रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, बालोद, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा, जशपुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा में नए थाने खोले जाएंगे। इसके साथ ही रायपुर के राजातालाब नूरानी चौक स्थित नूरानी चौकी अब पूर्ण थाने का दर्जा दे दिया गया है।

मंत्री केदार कश्यप ने सीएम और गृहमंत्री का जताया आभार 

वन मंत्री केदार कश्यप ने अपने सोशल मिडिया पर लिखा कि, सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर नारायणपुर जिले में 6 नए पुलिस थाने की स्वीकृति मिली है। इस स्वीकृति के लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। प्रदेश में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।

नक्सलियों के कोर इलाके में खुलेंगे थाने 

वहीं नक्सलियों की राजधानी मानें जाने वाले कुतुल सहित गारपा, कस्तुरमेटा, फरसबेडा,तोके, गोमांगल में भी थाना खोला जायेगा। नक्सलियों के कोर इलाके में छह नए पुलिस थाना खोलने की मिली मंजूरी। मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार। 
 

5379487