Logo
आरंग के बकतरा में गुरु बालकदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। सतनाम पंथ के प्रवर्तक महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा के द्वितीय पुत्र गुरु बालकदास जी की जयंती में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

आरंग। छत्तीसगढ़ के आरंग के बकतरा में गुरु बालकदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतनाम पंथ के प्रवर्तक महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा के द्वितीय पुत्र गुरु बालकदास जी की जयंती में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 

सामाजिक कार्यकर्ता अजय वंशे ने बताया कि, कार्यक्रम की शुरुवात गुरु घासीदास बाबा जी की मंगल आरती के पश्चात गुरु घासीदास बाबा और गुरु बालकदास जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। रात्रि कार्यक्रम में गुरु अमरीत वाणी सतनाम मंगल भजन ग्राम बेल्टुकरी का कार्यक्रम रखा गया था। सतनामी समाज की महिला प्रकोष्ठ की सदस्य पंच बाई सोनवानी जी ने मंगल भजन वालो का साल श्रीफल से सम्मानित किया गया।

ये वरिष्ठ रहे उपस्थित 

इस कार्यक्रम में अजय वंशे, महेंद्र जांगड़े, डोमन सोनवानी, सुनीत सोनवानी, राहुल टंडन, करण भारती, कुशल मारकंडे, शशिकांत भारती, सागर भारती, बिजेंद्र भारती, केशव प्रसाद जांगड़े, विजय भारती, दिनेश सोनवानी, रामेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी, रज्जू भारती, मुन्ना भारती, महेंद्र चतुर्वेदी, लक्ष्मीकांत लहरी, फत्ते लाल भारती, ढुलू राम बंजारे, सतीश हिरवानी, गिरघारी भारती मौजूद थे। वहीं महिला प्रकोष्ठ से सेवती, भारती, उत्तरा चतुर्वेदी, शीतल भारती, शिवकुमारी चतुर्वेदी, पंच बाई सोनवानी, सोनारिन चतुर्वेदी उपस्थित थे।
 

jindal steel jindal logo

Latest news

5379487