रायपुर। विद्यार्थियों को मुफ्त बांटने के लिए छपवाई गई सरकारी किताबें कहीं कबाड़ में बेची जा रही हैं तो कहीं स्कूलों में ही डंप मिल रही हैं। गुढ़ियारी में कबाड़ में बिकने, अभनपुर के स्कूल में हजारों किताबें डंप मिलने के बाद राजधानी रायपुर के हिंदू हाईस्कूल में भी बड़ी संख्या में किताबें कमरे में बंद मिली हैं।
कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय को मिली सूचना पर शनिवार को वे रायपुर के ओसीएम चौक स्थित हिंदू हाईस्कूल पहुंचे। वहां कमरा खुलवाकर देखने पर लगभग 15 हजार से अधिक किताबें डंप पड़ी मिली हैं। उन्होंने बताया कि, स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 170 जबकि 170 बच्चों को पढ़ाने के लिए 55 शिक्षकों की पदस्थापना इस स्कूल में है।
📚किताब घोटाले की तीसरी किस्त📚
— Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) September 28, 2024
साथियों! आज हमने रायपुर के हिन्दू हाई स्कूल में हज़ारों की संख्या में डम्प किताबों को पकड़ा है।
शिक्षा के नाम पर यह 100 करोड़ से भी अधिक का घोटाला है।
जिनको जाँच की जिम्मेदारी दी जा रही है, वही इस घोटाले में लिप्त हैं।
इसलिए बिना CBI या… pic.twitter.com/eqxccfUajS