Logo
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर रविवार को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां वो इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी, अवंती विहार में क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया।

रायपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर रविवार की सुबह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी, अवंती विहार में क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान वे स्कूली बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे और उन्हें आगे बढ़ने के लिए उनका मार्गदर्शन किया। इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव और CSCS के अध्यक्ष जुबिन शाह भी मौजूद रहे। 

गौतम गंभीर कल CricFest 2025 के भव्य उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे। प्रशिक्षण शिविर में ख्याति प्राप्त क्रिकेट कोचों के मार्गदर्शन से छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। साथ ही गौतम गंभीर इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी ग्राउंड का निरीक्षण भी किया। 

ch ad
5379487