रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक किशोर का मेरठ स्टेशन में कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। चार दिन पहले युवक उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार जा रहा था। तभी कुछ बदमाश आये और उसे जबरन उठाकर ले गए। युवक के बड़े भाई ने वीडियो जारी कर सीएम और प्रशासन से मदद मांगी है। उसका कहना है कि, मैं चार दिनों से परेशान हूं लेकिन मेरी मदद नहीं की गई है।
बिलासपुर से हरिद्वार जा रहे एक किशोर का ट्रेन से अपहरण कर लिया गया है। जिसके बाद युवक के बड़े भाई ने वीडियो जारी कर सीएम और प्रशासन से मदद मांगी है. @BilaspurDist #Chhattisgarh #Kidnapping @CG_Police @PoliceBilaspur pic.twitter.com/b1ZCSTOhsR
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 21, 2024
यह है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मेरठ के करीब सकौती स्टेशन का है। जहां छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के थाना हसौद के गांव डोगाडी निवासी जगदीश के बड़े बेटे जयश्री ने वीडियो जारी कर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से न्याय की गुहार लगाई है। युवक का कहना है कि, वह अपने भाई गुलशन (14) के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहा था। ट्रेन जब मेरठ पहुंची, तो ट्रेन में सवार 4-5 युवकों ने उसके छोटे भाई गुलशन को पकड़ लिया और सकौती स्टेशन पर उतार ले गए। जिसके बाद मैंने सबसे पहले अपने घर वालों को सूचना दी और बताया कि, गुलशन लापता हो गया है। इसके बाद जब ट्रेन देवबंद में रुकी तो मैं जीआरपी के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी मेरी मदद नहीं की जा रही है और मुझे इधर-उधर दौड़ाया जा रहा है।
IPS अंकिता शर्मा ने मेरठ एसएसपी की बात
अपहृत युवक के बड़े भाई जयश्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें उसने छत्तीसगढ़ सीएम और आईएएस अधिकारियों को मेंशन किया है। इस वीडियो के आने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने संज्ञान लिया है और IPS अंकिता शर्मा ने मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से बात की। एसएसपी ने रेलवे रोड, कंकरखेडा और दौराला पुलिस को स्टेशन जाने का निर्देश दिया। जीआरपी थाने से भी बात कर उन्हें भी किशोर की बरामदगी के लिए कहा गया। एसएसपी के निर्देश के बाद 4 थानों की पुलिस गुलशन की तलाश में जुट गई है और जयश्री को मेरठ लाया गया है।
इसे भी पढ़ें... केन्द्रीय गृह मंत्री से मिले बस्तर के नक्सल पीड़ित : साझा की अपनी व्यथा, मांगा न्याय और पुनर्वास
थानों में फोटो की गई सर्कुलेट
जहां पूछताछ में जयश्री ने बताया कि, 10.44 बजे गुलशन गायब हुआ था। लेकिन जांच में पता चला कि ट्रेन मेरठ में 11.47 बजे पहुंची थी। ऐसा भी हो सकता है कि जयश्री को समय गलत ध्यान हो। वहीं गुलशन का फोटो लेकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन और बाकी जगहों पर सुर्कुलेट कर दी गई है। शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे गुलशन की गुमशुदगी भी जीआरपी थाना मेरठ में दर्ज कराई गई। देर रात करीब 1 बजे तक गुलशन की तलाश में स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। लेकिन, किसी तरह का क्लू नहीं मिल सका है। फ़िलहाल पुलिस की खोजबीन जारी है।
इंस्पेक्टर बोले- खोजबीन जारी, जल्द ही करेंगे रेस्क्यू
इस पूरे मामले को लेकर आरपी इंस्पेक्टर विनोद ने कहा कि, युवक के गुम होने की हमें शिकायत मिली है और हमारी टीमें खोजबीन ने लगी हुई हैं। किशोर की तलाश की जा रही है और जल्द से जल्द किशोर का रेस्क्यू कर लिया जाएगा।