रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई है। ऐसे में OBC आरक्षण में हुई कटौती के विरोध में कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर रही है। जहां राजधानी रायपुर में सुभाष स्टेडियम के सामने कांग्रेस नेता धरना दे रहे हैं। कांग्रेसी OBC आरक्षण को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोल रहे हैं।
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई है। ऐसे में #OBC आरक्षण में हुई कटौती के विरोध में कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर रही है. @PramodDubeyCong #Chhattisgarh @INCChhattisgarh pic.twitter.com/shSWu5fWf7
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 15, 2025
वहीं बिलासपुर में जिला पंचायत में ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं कहना है कि, जिला पंचायत में हुए आरक्षण में जिला पंचायत अध्यक्ष का एक भी पद ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं किया गया। वहीं पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमाझपटी हुई। लेकिन कांग्रेसी पुलिस बैरिकेड को नहीं हटा सके। पुलिस ने कांग्रेस के युवा नेता का कालर पकड़कर उन्हें पीछे ढकेला।
इसे भी पढ़ें... एसपी को सीएम ने पहनाया नया बैज : जशपुर के पुलिस कप्तान शशिमोहन सिंह हुए प्रमोट, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
बीजेपी ने OBC आरक्षण किया खत्म- बैज
वहीं पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, पहले प्रदेश में 16 जिला पंचायत और 85 जनपदों में 25 फीसदी सीटें OBC के लिए आरक्षित होती थी। लेकिन अब अनुसूचित क्षेत्रों में ओबीसी का आरक्षण लगभग खत्म हो गया है।