रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने नई औद्योगिक विकास नीति का विमोचन समारोह शुरू हो गया है। नई औद्योगिक नीति में हर सेक्टर का ख्याल रखा गया है। जिसके तहत स्टील, फूड प्रोसेसिंग, msme, सामान्य सेक्टर, टेक्सटाइल, फार्मा सेक्टर, scst के नए उद्यमियों को सब्सिडी मिलेगी। उद्योगों में स्थानीय लोगों के रोजगार का भी ध्यान रखा गया है। सरकार का पूरा फोकस निर्यात बढ़ाने पर है। इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, डिप्टी सीएम अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी शामिल हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में उद्योगपति भी पहुंचे हुए हैं।