Logo
कोटपा एक्ट के तहत 819 व्यक्तियों पर ड्रंकन ड्राइविंग का केस दर्ज किया गया है। हर एक पर दस हजार का फाइन रखा गया है।

रायपुर- सड़कों पर वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों के लिए औचक चेकिंग शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह समेत सभी GOS और थाना प्रभारी सड़कों पर उतर आए हैं। शनिवार रात 8 बजे कई पॉइंट्स पर चेकिंग की गई है। कुछ जगहों पर नाकाबंदी की गई है। इस दौरान हजारों वाहनों की चेकिंग हुई है। जिसमें संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है और ड्रंकन ड्राइविंग करने वालों पर जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही गाड़ी भी जप्त कर ली गई है। 

819 पर ड्रंकन ड्राइविंग का केस दर्ज

23 अप्रैल को ड्रंकन ड्राइविंग का केस दर्ज किया गया था। फरवरी से अप्रैल तक कोटपा एक्ट के तहत 819 व्यक्तियों पर ड्रंकन ड्राइविंग का केस दर्ज किया गया है। हर एक पर दस हजार का फाइन रखा गया है। दरअसल, 2023 में कोटपा में सिर्फ 30 व्यक्ति और ड्रंकन ड्राइविंग में 610 व्यक्ति पर कार्रवाई हुई थी।

10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त

कुछ दिन पहले पुलिस और एंटी साईबर यूनिट ने खमरतरई जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। उसके पास से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया गया था। यह मामला खमरतरई थाना क्षेत्र का है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि, एक व्यक्ति अपने चारपहिया वाहन में अवैध रूप से शराब लेकर खमतरई की तरफ जा रहा है। जिसके बाद टीम ने भनपुरी चौक हनुमान मंदिर के पास बस स्टैण्ड में आरोपी को पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान उसके पास से 10 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। 

5379487